15 घंटे में किया अपहृत बालक को सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

रायसेन पुलिस और रातभर का सर्च ऑपरेशन

नाबालिग 5 वर्षीय बालक के अपहरण का मामला

सिटी बीट न्यूज बरेली (रायसेन)। 

रायसेन जिले की पुलिस टीम ने शानदार समन्वय के परिणाम स्वरूप एक नाबालिग बच्चे के अपहरण मामले को पन्द्रह घंटे में सुलझा लिया और बालक को सकुशल बरामद कर परिवार वालों को सौंप कर उनके आंगन की खुशियाँ लौटा दी। रायसेन पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घटनाक्रम थाना बाड़ी का है। दिनांक 17 सितम्बर को लगभग शाम 05 बजे आदर्श धानक उर्फ आदर पिता हीरेन्द्र धानक उम्र लगभग 05 वर्ष, निवासी नयागांव खुर्द, थाना बाड़ी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट उसके परिजनों ने थाना बाड़ी ‌में दर्ज कराई ।
रिपोर्ट पर थाना बाड़ी में अपराध धारा 137 (2) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी एवं अपहृत बालक की तलाश प्रारम्भ की गई।

बरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने संभाला मोर्चा,बनाई कार्ययोजना

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला, डीआईजी प्रशांत खरे, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे (प्रभारी पुलिस अधीक्षक) के निर्देशन में, एवं एसडीओपी बरेली कुँवर सिंह मुकाती (प्रभारी एसडीओपी बाड़ी) के नेतृत्व में आरोपी एवं बालक की तलाश हेतु 07 अलग-अलग टीमों का गठन कर अलग अलग कार्य बांट कर तत्काल रवाना किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे घटना की सूचना मिलते ही थाना बाड़ी पहुँचकर सभी गतिविधियों की सतत् निगरानी एवं मार्गदर्शन करते रहे।

पुलिस महानिरीक्षक ने तीस हजार रुपये इनाम की घोषणा की

प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी एवं अपहृत बालक की सकुशल दस्तयाबी पर 30,000/- रुपये इनाम की घोषणा की गई।

पुलिस ने खेत, नदी, जंगल और तालाबों को भी खंगाला

प्रकरण में गठित टीमों द्वारा आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया तथा रात में ही सभी संभावित स्थानों खेत, नदी, जंगल, तालाबों एवं सुनसान क्षेत्रों में सघन तलाश कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।संदेही के रिश्तेदारों के यहाँ लगातार तलाश की गई। तकनीकी साधनों एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस का समन्वय कर सुराग प्राप्त किए गए।

सतत् प्रयासों और त्वरित कार्रवाई से मिला अच्छा परिणाम

बताया गया है कि सतत् प्रयासों एवं त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप घटना के महज़ 15 घंटे के भीतर अपहृत बालक को बम्हौरी रोड से आरोपी के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया गया। और आरोपी सुनील उर्फ कमल फास्ट पिता सुरेश वाल्मीकि निवासी इमलिया, हाल उमरिया, थाना ओबेदुल्लागंज, जिला रायसेन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा बताया गया है कि आरोपी एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। घटना में प्रयुक्त वाहन (स्कूटी) भी जप्त की ।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपी की गिरफ्तारी एवं बालक की सकुशल बरामदगी की इस सफल कार्यवाही में निम्न अधिकारी/कर्मचारी एवं उनकी टीमें सक्रिय रहीं- उनमें एसडीओपी बरेली- कुँवर सिंह मुकाती, निरीक्षक राजेश तिवारी एवं टीम (थाना बाड़ी), निरीक्षक कपिल गुप्ता एवं टीम (थाना बरेली), निरीक्षक संतोष सिंह एवं टीम (थाना सुल्तानपुर), निरीक्षक जयवंत ककोडिया एवं टीम (थाना उदयपुरा), निरीक्षक महेश टांडेकर एवं टीम (थाना गोहरगंज), निरीक्षक संजीत पर्ने (रक्षित केंद्र रायसेन), उप निरीक्षक शैलेंद्र तोमर एवं टीम (थाना उमरावगंज), उप निरीक्षक जयदीप सिंह एवं टीम (थाना देवरी), उप निरीक्षक शैलेंद्र दायमा एवं टीम (चौकी प्रभारी सेंडोरा), उप निरीक्षक प्रीतम सिंह एवं टीम (थाना बम्होरी), सहायक उप निरीक्षक चन्द्रशेखर यादव एवं टीम (थाना भारकच्छ), सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह एवं टीम (साइबर रायसेन) की सक्रिय और सराहनीय भूमिका रही।

  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली   डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के एम.पी. बोर्ड शाखा में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के…

    Read more

    You cannot copy content of this page