इंदौर में दृश्यम मूवी जैसे हुए टिंवकल डागरे हत्याकांड के आरोपी अजय को सुप्रीम कोर्ट से जमानत

INDORE. इंदौर में कांग्रेस नेत्री टिवंकल डागरे के चर्चित हत्याकांड के आरोपी बीजेपी नेता व पूर्व पार्षद जगदीश उर्फ कल्लू करोतिया के बेटे अजय (जो खुद भी एल्डरमैन रहा है) को आखिरकार साढ़े पांच साल बाद जमानत मिल गई है। अजय देवगन की चर्चित मूवी दृश्यम की तर्ज पर इस हत्याकांड के कई सीन हुए थे। जमानत के बाद अजय सेंट्रल जेल इंदौर से बाहर आ गया और समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया।

thesootr

यह है चर्चित हत्याकांड

16 अक्तूबर 2016 में 22 साल की टिंवकल के गायब होने पर उनके पिता संजय डागरे ने बाणगंगा थाने में केस दर्ज कराया था। पिता ने बताया था कि वह घर से सुबह नाश्ता लाने का बोलकर निकली थी। फिर नहीं लौटी। जांच के बाद 2017 फरवरी में बाणगंगा के ही बीजेपी नेता कल्लू करोतिया, उनके बेटे अजय, विजय, विनय पर अपहरण का केस हुआ। इन्हीं आरोपियों ने उसे अपने साथ टिगरिया बादशाह क्षेत्र से ले जाकर साथी नीलू कश्यप के खेत के पास ले जाकर हत्या कर दी और शव को दो कचरा गाड़ी नगर निगम से बुलवाकर लकड़ियों में दबाकर जला दिया। बाद में नाले में बहा दिया। पुलिस ने 12 जनवरी 2019 को हत्याकांड का खुलासा किया। डागरे पहले बीजेपी में शामिल थी बाद में कांग्रेस में आ गई थी। आपसी विवाद के बाद कल्लू और उनके परिजनों ने उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें… /state/madhya-pradesh/ips-cadre-allotment-2024-mp-chhattisgarh-8952524″>IPS कैडर अलॉटमेंट: मध्य प्रदेश को 13, छत्तीसगढ़ को 5 नए अधिकारी मिले

सुप्रीम कोर्ट में इस आधार पर दी जमानत

इस हत्याकांड को लेकर जेल में बंद अजय ने तर्क दिए कि उन्हें पुलिस ने केवल इस आधार पर आरोपी बनाया था कि मृतक की राख में उनके द्वारा पहने गए सामन मिले थे और उनकी ब्रेन मैपिंग रिपोर्ट थी। सुप्रीम कोर्ट में इस आधार पर जमानत का विरोध हुआ था कि आरोपी बाहर आकर गवाहों को धमकाएंगे, लेकिन इस मामले में कोई केस और शिकायत दर्ज नहीं होने के चलते सुप्रीम कोर्ट ने जमानत मंजूर कर ली। फरवरी 2023 में हाईकोर्ट में जमानत मंजूर हो गई।

यह भी पढ़ें… /state/madhya-pradesh/tulsi-greens-tender-change-causes-housing-board-loss-8952391″>तुलसी ग्रीन्स की टेंडर की शर्तें बदलने से हाउसिंग बोर्ड को 20 करोड़ का घाटा

इस तरह दृश्यम मूवी से यह सीखा

परिवार की इज्जत की खातिर विवाद हुआ और बाद में सभी ने मिलकर उसका अपहरण किया और हत्या कर दी। करोतिया परिवार ने खुद को बचाने के लिए कुत्ते को मारकर टिगरिया बादशाह क्षेत्र में गाड़ दिया। पुलिस के पास टिवंकल के शव की जानकारी पहुंची तो वहां खुदाई हुई लेकिन कुत्ता मिला। जगदीश ने टिंवकल का मोबाइल बेटों को दिया, दृश्यम मूवी की तरह ही उन्होंने यह बदनावर में फेंक दिया। बदनावर के अमित से टिवंकल की शादी परिजनों ने तय की थी वहां मोबाइल लोकेशन मिलने से अमित से भी पूछताछ हुई। 

यह भी पढ़ें… /state/madhya-pradesh/retired-ips-illegal-rooftop-setup-bhopal-tulsi-tower-8951958″>भोपाल के तुलसी टॉवर की कॉमन छत पर रिटायर्ड IPS समेत 3 का कब्जा, स्वीमिंग पूल-गार्डन बनाए

शव के नाम पर यह मिला था पुलिस को

पुलिस को शव के नाम पर केवल राख की छानबीन में सिर्फ राख, बिछिया और कान के पैंडल मिले हैं। आरोपितों ने ट्विंकल की हत्या और शव जलाने के दो दिन बाद अवशेष बोरे में भर कर घटना स्थल से सौ मीटर दूर नाले में फेंकने की बात कही थी। पुलिस ने ट्विंकल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने के बाद आसपास के जिलों में करीब 3 हजार शवों की पहचान कराई थी। इसमें भी पुलिस को ट्विंकल का शव तलाशने में सफलता नहीं मिली थी।

यह भी पढ़ें… /state/madhya-pradesh/students-are-disillusioned-with-engineering-courses-8952340″>सिलेबस अपडेट न स्किल हो रही डेवलप, इंजीनियरिंग कोर्स से छात्रों का मोह भंग

मोबाइल से किए थे अलग मैसेज

पुलिस के अनुसार कल्लू करोतिया और उसके बेटों ने हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए ट्विंकल के मोबाइल से तीन अलग-अलग लोगों को मैसेज किया था। मैसेज पढ़कर यह साफ हो रहा था कि ट्विंकल ने अपने माता-पिता से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। इसी वजह से प्राथमिक तौर पर उसके माता-पिता पर हत्या करने की शंका थी, हालांकि पुलिस की पूछताछ में हत्यारों ने मैसेज भेजने की बात कबूल कर ली है।

  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    0x0ea384c1

    0x0ea384c1

    Read more

    You cannot copy content of this page