एक बगिया मॉ के नाम परियोजना तथा सीएम हेल्पलाईन की भी समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश
सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा जिला अधिकारियों तथा सभी एसडीएम को सेवा पखवाड़ा अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने सीएमएचओ तथा सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि सेवा पखवाड़ा के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएं तथा इसमें महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। साथ ही अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया जाए, स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू हों तथा स्वच्छता हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने एक बगिया मॉ के नाम परियोजना की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को स्थलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। फलदार पौधों का रोपण अधिक संख्या में और निर्धारित दूरी पर हो तथा उनकी सुरक्षा हेतु तार-फेसिंग ठीक तरीके से की गई हो, इसके लिए संबंधितों को निर्देशित करें। उन्होंने कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी 03 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक जिले में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत ग्रामों में शिविर आयोजित किए जाएं जिनमें कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को उन्नत कृषि की जानकारी दी जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री विश्वकर्मा द्वारा जिला अधिकारियों और सभी एसडीएम को उच्च न्यायालय के प्रकरणों में प्राथमिकता से जबावदावा दर्ज कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्य गंभीरता से और तेजी से किया जाए। उन्होंने बेगमगंज एसडीएम द्वारा उच्च न्यायालय के सभी प्रकरणों में जबावदावा दर्ज कराए जाने की सराहना की। साथ ही तहसीलदारों और अधिकारियों को शीघ्र जबावदावा दर्ज कराने के निर्देश दिए। सिविल कोर्ट के प्रकरणों में भी जबाव दर्ज कराया जाए। सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने जिला अधिकारियों और एसडीएम को निर्देश दिए कि इसे गंभीरता से लें और शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराएं। सभी एसडीएम अनुभाग स्तर पर सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की नियमित समीक्षा करें। उन्होंने सीएमएचओ तथा सिविल सर्जन को विशेष रूप से सीएम हेल्पलाईन शिकायतों को गंभीरता के साथ निराकृत कराने के लिए निर्देशित किया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर मनोज कुमार उपाध्याय, रायसेन एसडीएम मनीष शर्मा तथा जिला अधिकारी उपस्थित रहे। अनुभागों से सभी एसडीएम वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।












