
सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज कर दिखाया। SRH ने शनिवार को दूसरे मैच में टीम ने PBKS के खिलाफ 246 रन का टारगेट 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम से ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपना पहला शतक लगाया, उन्होंने 141 रन की पारी खेली। हैदराबाद से ट्रैविस हेड ने भी 67 रन बनाए, उन्होंने अभिषेक के साथ 171 रन की पार्टनरशिप की। हर्षल पटेल ने 4 विकेट लिए। पंजाब किंग्स से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 82 रन बनाकर टीम को 245 रन तक पहुंचाया था। राजीव गांधी स्टेडियम में पंजाब ने ही बैटिंग भी चुनी थी।
LSG ने GT को 6 विकेट से हराया
लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हरा दिया है। इकाना स्टेडियम में गुजरात ने 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए। लखनऊ ने 4 ही विकेट के नुकसान पर 20वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। निकोलस पूरन ने 61 और ऐडन मार्करम ने 58 रन बनाए। शार्दूल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले गुजरात से साई सुदर्शन ने 58 और कप्तान शुभमन गिल ने 60 रन बनाए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिए। लखनऊ को 6 मैचों में चौथी जीत मिली।
GT ने LSG को दिया 181 रन का टारगेट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज एक दिन में 2 मैच खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। (LSG ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं और वे अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगी। इस सीजन गुजरात की टीम 5 में से लगातार 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप पर है।
संभावित दोनों टीमें
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान, आकाश दीप, रवि बिश्नोई।
गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, अरशद खान शेरफेन रदरफोर्ड।
KKR ने CSK को 8 विकेट से हराया
एमएस धोनी का कप्तानी करना भी चेन्नई सुपर किंग्स को हार से नहीं बचा सका। शुक्रवार को टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में पहले खेलते हुए CSK ने 9 विकेट खोकर 103 रन बनाए। KKR ने 10.1 ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
कोलकाता से सुनील नरेन ने दोहरा प्रदर्शन किया। उन्होंने बॉलिंग करते हुए 13 रन देकर 3 विकेट लिए, फिर 18 ही गेंदों पर 44 रन की तेज पारी भी खेली। टीम से वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने भी 2-2 विकेट लिए। वैभव अरोड़ा और मोईन अली को 1-1 विकेट मिला।
KKR ने जीता टॉस
IPL में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। कोलकाता ने अपनी प्लेइंग-11 में 1 और चेन्नई ने 2 बदलाव किए। एमएस धोनी आज CSK की कप्तानी करने उतरे। वहीं ऋतुराज गायकवाड इंजर्ड होकर पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे।
प्लेइंग-11
CSK: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज और खलील अहमद।
KKR: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।
DC ने RCB को 6 विकेट से हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL में लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है। टीम ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 विकेट से हराया। दिल्ली से केएल राहुल ने मैच विनिंग 93 रन बनाए। कुलदीप यादव और विपराज निगम ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली ने बॉलिंग चुनी। बेंगलुरु ने 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। दिल्ली ने 17.5 ओवर में 4 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। बेंगलुरु से भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लिए। टिम डेविड और फिल सॉल्ट ने 37-37 रन बनाए।
DC ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है। टीम में फाफ डु प्लेसिस की वापसी हुई, वे इंजरी के कारण पिछला मैच नहीं खेल सके थे। RCB ने अपनी प्लेइंग-11 नहीं बदली। हेड टु हेड में दिल्ली पर बेंगलुरु भारी है। दोनों टीमों के बीच IPL में कुल 32 मुकाबले खेले गए। 20 RCB ने जीते, जबकि 11 में DC को जीत मिली और 1 मैच का नजीता नहीं निकल सका।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।
GT ने RR को 58 रन से हराया
गुजरात टाइटंस ने IPL के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हरा दिया। गुजरात से साई सुदर्शन ने 82 रन की पारी खेली। जोस बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 रन बनाए। गुजरात ने 6 विकेट खोकर 217 रन बनाए। जवाब में रॉयल्स की टीम 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। गुजरात से साई सुदर्शन ने 82 रन की पारी खेली। जोस बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 रन बनाए। बॉलिंग में प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए। साई किशोर और राशिद खान को 2-2 विकेट मिले। राजस्थान से महीश तीक्षणा और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिए। शिमरोन हेटमायर ने 52 और संजू सैमसन ने 41 रन बनाए।
GT Vs RR का मुकाबला, राजस्थान ने जीता टॉस
IPL 2025 का 23वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। वनिंदु हसरंगा निजी कारणों से यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह फजलहक फारुकी को मौका दिया गया है। वहीं, गुजरात की टीम ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, फजलहक फारुकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे। इम्पैक्ट सब्सिट्यूट : कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, मधवाल, राठौर।
गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा। इम्पैक्ट सब्सिट्यूट : वॉशिंगटन सुंदर, अरशद खान, महिपाल लोमरोर, सिंधू।
CSK vs PBK, पंजाब ने चेन्नई को 18 रन से हराया
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को 220 रन चेज कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। डेवोन कॉन्वे 49 बॉल पर 69 रन बनाकर रिटायर आउट हुए। एमएस धोनी ने 12 बॉल पर 27 रन बनाए। लॉकी फर्ग्यूसन को 2 विकेट मिले।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद और मथीश पथिराना।
इम्पैक्ट: शिवम दुबे, जैमी ओवर्टन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज।
पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
लखनऊ जॉयंट्स ने कोलकाता को 4 से हराया
मंगलवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 239 रन का टारगेट चेज कर रही कोलकाता की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 234 रन ही बना सकी। रिंकू सिंह 15 बॉल पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 61 और वेंकटेश अय्यर ने 45 रन बनाए। दोनों ने 40 बॉल पर 71 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी टूटते हुए कोलकाता की टीम बिखर गई। आकाश दीप और शार्दूल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले।
दोनों टीमों की प्लेइंग- 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन और वैभव अरोड़ा।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान और आकाश दीप।
RCB ने MI को 12 रन से हराया, क्रुणाल ने झटके 4 विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 में सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) को 222 रन का टारगेट दिया है। वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी। क्रुणाल ने 4 विकेट लिए।
RCB ने MI को दिया 222 रन का टारगेट
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। वहीं मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह सीजन का पहला मुकाबला खेलने जा रहे हैं। रोहित शर्मा भी वापसी करेंगे।
पॉसिबल प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, रॉबिन मिंज।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख सलाम।
GT ने SRH को 7 विकेट से हराया
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 153 रन का टारगेट गुजरात ने 16.4 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 61 रन की पारी खेली। जबकि शेरफेन रदरफोर्ड 35 रन पर नाबाद लौटे। वॉशिंगटन सुंदर ने 49 रन बनाए। मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले, जबकि कप्तान पैट कमिंस ने एक विकेट लिया। गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए। नीतीश कुमार रेड्डी (31 रन) और हेनरिक क्लासन (27 रन) ने इकलौती फिफ्टी पार्टनरशिप की। मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके। प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर को 2-2 विकेट मिले।
गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
IPL 2025 का 20वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH ) और गुजरात टाइटंस (GT ) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जा रहा है। GT ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। टीम में अरशद खान की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया है। वहीं, हैदराबाद ने हर्षल पटेल की जगह जयदेव उनादकट को मौका दिया है। वहीं दूसरी तरफ, गुजरात टाइटंस की नजरें जीत की हैट्रिक जमाने पर हैं।
पॉसिबल प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, शेरफन रदरफोर्ड।
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कमिंडु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी, ट्रैविस हेड।
राजस्थान ने पंजाब को 50 रनों से हराया
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL-2025 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 50 रन से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लगातार दूसरा मैच जीता है, जबकि पंजाब इस सीजन में पहली बार हारी है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को 206 रन का टारगेट चेज कर रही पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी। नेहल वधेरा ने 41 बॉल पर 62 रनों की पारी खेली। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (30 रन) के साथ 88 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट चटकाए। संदीप शर्मा और महीश तीक्षणा को 2-2 विकेट मिले।
RR ने PBKS को दिया 206 रन का टारगेट
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL-2025 के 18वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को 206 रन का टारगेट दिया है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। राजस्थान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 205 रन बनाए। यह इस स्टेडियम का IPL में सबसे बड़ा स्कोर है। यशस्वी जायसवाल ने 45 बॉल पर 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रियान पराग 43 रन बनाकर नाबाद लौटे।
दिल्ली ने CSK को 25 रन से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL-18 में लगातार तीसरे मुकाबले में पराजय झेलनी पड़ी है। टीम को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 25 रन से हराया। यह दिल्ली की लगातार तीसरी जीत है।
DC ने CSK को दिया 184 रन का टारगेट
IPL 2025 के 17वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 184 रन का टारगेट दिया है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। दिल्ली ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए। केएल राहुल ने 51 बॉल पर 77 रन की पारी खेली। इसमें 6 चौके और 3 छक्के लगाए। अभिषेक पोरेल ने 33, ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 24 और समीर रिजवी ने 20 रनों का योगदान दिया।
दिल्ली ने जीता टॉस बल्लेबाजी का फैसला
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से हो रहा है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड मैच से कुछ दिन पहले इंजर्ड हो गए थे, हालांकि वे अब फिट हैं।
संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीश पथिराना और खलील अहमद।
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।
LSG ने MI को 12 रन से हराया
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG ) ने मुंबई इंडियंस MI को 12 रन से हरा दिया है। इकाना स्टेडियम में मुंबई ने बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 191 रन ही बना सकी। मुंबई की ओर से उन्होंने हार्दिक ने 28 रनों की नाबाद पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 67 और नमन धीर ने 46 रन बनाए। लखनऊ से मिचेल मार्श ने 60 और ऐडन मार्करम ने 53 रन बनाए। 4 गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला।
LSG ने MI को दिया 204 रन का टारगेट
IPL के 16वें मैच में LSG ने MI को 204 रन का टारगेट दिया। इकाना स्टेडियम में MI ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 60 और ऐडन मार्करम ने 53 रन बनाए। मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार और विग्नेश पुथुर को 1-1 विकेट मिला। दोनों ही टीमों को 18वें सीजन में दूसरी जीत की तलाश है।
MI ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग
IPL 2025 के 16वें मैच में आज लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG ) का सामना मुंबई इंडियंस (MI ) से होगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। रोहित शर्मा इंजरी के कारण नहीं खेल रहे हैं। वहीं लखनऊ में एम सिद्धार्थ की जगह आकाश दीप को मौका मिला। LSG और MI के बीच इस सीजन यह आपस में पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमों का इस सीजन यह चौथा मैच रहेगा
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, राज अंगद बावा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार, विग्नेश पुथुर। इम्पैक्ट: तिलक वर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, कर्ण शर्मा।
लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दिग्वेश राठी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आवेश खान शार्दूल ठाकुर, आकाश दीप। इम्पैक्ट: एम सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद, प्रिंस यादव।
कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रन से हराया
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 201 रन का टारगेट चेज कर रही हैदराबाद की टीम 16.3 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हो गई। वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने 3-3 विकेट झटके। रसेल को 2 विकेट मिले। हैदराबाद से हेनरिक क्लासन ने 33 और कमिंडु मेंडिस ने 27 रन बनाए।
कोलकाता ने हैदराबाद को दिया 201 का टारगेट
IPL 2025 के 15वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को जीत के लिए 201 रन का बड़ा लक्ष्य दिया है। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता ने 2.3 ओवर में दो विकेट पर 16 रन बना लिए हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी क्रीज पर हैं। सुनील नरेन (7 रन) को मोहम्मद शमी और क्विंटन डी कॉक (एक रन) को पैट कमिंस ने कैच आउट कराया। नरेन को विकेटकीपर हेनरिक क्लासन और जीशान अंसारी ने कैच किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कमिंडु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी।
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी , वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
GT ने RCB को 8 विकेट से हराया, बटलर ने खेली 73 रन की पारी
गुजरात टाइटंस (GT) ने IPL 2025 में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 विकेट से हराया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 170 रन का टारगेट 17.5 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया। जोस बटलर ने 39 बॉल पर नाबाद 73 रन और शेरफन रदरफोर्ड ने 18 बॉल पर नाबाद 30 रन बनाए। साई सुदर्शन 49 रन बनाकर आउट हुए। जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिले।
RCB ने GT को दिया 170 रन का टारगेट
बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए हैं। लियम लिविंगस्टन (54 रन) को मोहम्मद सिराज ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। उन्होंने फिल सॉल्ट और देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड किया। साई किशोर ने क्रुणाल पंड्या (5 रन) के बाद जितेश शर्मा (33 रन) को पवेलियन भेजा। ईशांत शर्मा ने रजत पाटीदार को LBW किया, पाटीदार 12 रन ही बना सके। अरशद खान ने विराट कोहली को कैच कराया।
GT ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
IPL 2025 का 14वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। RCB अब पहले बल्लेबाजी करेगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
PBKS ने जीता लगातार दूसरा मैच
PBKS ने IPL 2025 में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने मंगलवार को LSG को 8 विकेट से हराया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पंजाब ने 172 रन का टारगेट 16.2 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर 52 और नेहल वधेरा 43 रन बनाकर नाबाद रहे। प्रभसिमरन सिंह ने 34 बॉल पर 69 रनों की पारी खेली। लखनऊ से दिग्वेश राठी को 2 विकेट मिले। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स को 172 रन का टारगेट दिया है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बना लिए हैं।
PBKS ने जीता टॉस
IPL 2025 का 13वां मैच LSG और PBKS के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम ने लॉकी फर्ग्यूसन को अजमतुल्लाह ओमरजई की जगह मौका दिया है। दूसरी ओर लखनऊ ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमों का संभावित 11 खिलाड़ी
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह/जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वाधेरा/अजमतुल्लाह ओमरजई, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाख।
लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश सिंह, एम सिद्धार्थ।
MI ने KKR को 8 विकेट से हराया
मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया। टीम ने अपने घरेलू मैदान पर 117 रन का टारगेट 12.5 ओवर में चेज कर लिया। रियान रिकेलटन 62 और सूर्यकुमार यादव 27 रन बनाकर नाबाद लौटे। रोहित शर्मा ने 13 और विल जैक्स ने 16 रन बनाए। रसेल को 2 विकेट मिले। इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 16.2 ओवर में 116 रन पर ऑलआउट हो गई। MI से डेब्यू कर रहे अश्विनी कुमार ने 3 ओवर में 4 विकेट लिए। वे डेब्यू IPL मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने।
MI ने KKR को 116 रन पर समेटा
मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के 12वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 116 रन पर ऑलआउट कर दिया। मुंबई को 117 रन का टारगेट मिला। टीम से डेब्यू कर रहे अश्विनी कुमार ने 3 ओवर में 4 विकेट लिए। वे डेब्यू IPL मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने।
MI ने टॉस ने जीतकर गेंदबाजी चुनी
IPL 2025 का 12वां मैच मुंबई इंडियंस (MI ) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। MI ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। दोनों टीमों सीजन में तीसरा मैच खेल रही हैं। मुंबई को अपने दोनों शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। टीम को पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। वहीं दूसरी ओर, KKR को सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार मिली थी। टीम दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से जीत की पटरी पर लौटी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज।
RR ने CSK को 6 रन से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स को IPL-2025 में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है। रविवार के दूसरे मुकाबले में CSK को राजस्थान रॉयल्स ने 6 रन से हराया। इस सीजन में राजस्थान ने पहली जीत हासिल की है, जबकि चेन्नई की दूसरी हार है। गुवाहाटी में 183 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। रवींद्र जडेजा 32 रन पर नाबाद लौटे। एमएस धोनी 11 बॉल पर 16 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 63 रनों की पारी खेली। वनिंदु हसरंगा ने 4 विकेट झटके। टॉस हारकर बैटिंग कर रही राजस्थान ने 20 ओवर 9 विकेट पर 182 रन बनाए। नीतीश राणा ने 36 बॉल पर 81 रन बनाए। जबकि कप्तान रियान पराग ने 37 रन बनाए। खलील अहमद, नूर अहमद और मथीश पथिराना को 2-2 विकेट मिले।
RR ने CSK को दिया 183 रन का टारगेट
राजस्थान रॉयल्स ने IPL-2025 के 11वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 183 रन का टारगेट दिया है। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। राजस्थान ने 9 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाबी पारी में चेन्नई ने पहले ओवर में पहला विकेट गंवा दिया है। राहुल त्रिपाठी और ऋतुराज गायकवाड क्रीज पर हैं। जोफ्रा आर्चर ने पहले ओवर की चौथी बॉल पर रचिन रवींद्र (शून्य) को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया।
CSK ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
चेन्नई ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। CSK ने 2 बदलाव किए, जैमी ओवर्टन और विजय शंकर को प्लेइंग-11 में मौका मिला। राजस्थान ने 2 ओवर में एक विकेट पर 23 रन बना लिए हैं। संजू सैमसन और नीतीश राणा क्रीज पर हैं। यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें खलील अहमद ने रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच कराया। राजस्थान को सीजन में पहली जीत की तलाश है। टीम को हैदराबाद और कोलकाता के खिलाफ शुरुआती 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर चेन्नई को पिछले मैच में बेंगलुरु ने हराया, लेकिन टीम ने मुंबई को पहला मैच हराया था।
प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवालं, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जैमी ओवर्टन, नूर अहमद और मथीश पथिराना।
इम्पैक्ट: शिवम दुबे, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉन्वे, शैख रशीद, सैम करन।
DC ने SRH को 7 विकेट से हराया
DC (दिल्ली कैपिटल्स ) ने IPL-2025 में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। विशाखापट्टनम में दिल्ली ने 164 रन का टारगेट 16 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। ओपनर फाफ डु प्लेसिस ने 50 रन की पारी खेली। जैक फेजर मैगर्क ने 38 रन का योगदान दिया। दोनों ने 81 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। केएल राहुल ने 15 रन बनाए। अभिषेक पोरेल 34 और ट्रिस्टन स्टब्स 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। जीशान अंसारी ने 3 विकेट झटके।
SRH की पारी 163 रन पर सिमटी
सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL-18 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 164 रन का टारगेट दिया है। हैदराबाद 18.4 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने पावरप्ले के अंदर 4 विकेट गंवा दिए थे। अभिषेक शर्मा (शून्य), नीतीश कुमार रेड्डी (शून्य) और ईशान किशन (2 रन) सिंगल डिजिट पर पवेलियन लौटे। ऐसे में अनिकेत वर्मा ने स्कोर 150 के करीब पहुंचा दिया। उन्होंने हेनरिक क्लासन के साथ 42 बॉल पर 77 रन की साझेदारी की। वहीं दिल्ली के मिशेल स्टार्क ने 5 विकेट झटके।
SRH ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
IPL के 18वें सीजन में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जा रहा है। दिन के पहले मुकाबले में हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। मैच दोपहर 3:30 बजे से विशाखापट्टनम में शुरू होगा। इस सीजन में दिल्ली का यह दूसरा मैच होगा। टीम ने पहले मुकाबले में लखनऊ को हराया था। वहीं, हैदराबाद तीसरा मैच खेलने उतरेगी। टीम ने पहले मैच में राजस्थान को हराया था। जबकि दूसरे मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। विशाखापट्टनम में दोनों टीमें तीसरी बार भिड़ेंगी।
संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा।
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा।
मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार
गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 197 रन का टारगेट दिया है। जवाबी पारी में मुंबई ने 8 रन पर पहला विकेट गंवा दिया हैं। रोहित शर्मा लगातार दो चौके मारकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया। 3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 30/1 है। तिलक वर्मा और रियान रिकेल्टन क्रीज पर हैं।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। गुजरात ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 41 बॉल पर 63 रनों की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और दो छक्के लगाए। साई के अलावा, जोस बटलर ने 39 और शुभमन गिल ने 38 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और एस राजू को एक-एक विकेट मिला।
IPL 2025 में 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस दोनों टीमों को पहली जीत की तलाश है। गुजरात ने अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें 11 रनों से हार मिली थी। वहीं, मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और ग्लेन फिलिप्स।
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रियान रिकेल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू।
बेंगलुरु ने चेन्नई को 50 रन से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-9 में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हुआ। चेन्नई के चेपॉक में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने 50 रनों से शानदार जीत हासिल की। मुकाबले में आरसीबी ने सीएसके को जीत के लिए 197 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वो आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस
IPL-2025 का 8वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम में नाथन एलिस की जगह मथीशा पथिराना की वापसी हुई है। बेंगलुरु की ओर से भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया गया है। दोनों टीमें सीजन का दूसरा मुकाबला खेल रही हैं। चेन्नई ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस और बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। पिछले साल चेन्नई को हराकर बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंची थी।
संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस और खलील अहमद।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल और देवदत्त पडिक्कल।।
LSG ने SRH को 5 विकेट से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहली जीत दर्ज की। गुरुवार को टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को उन्हीं के होमग्राउंड में 5 विकेट से हरा दिया। 34 रन देकर 4 विकेट लेने वाले शार्दूल ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इससे पहले राजीव गांधी स्टेडियम में लखनऊ ने बॉलिंग चुनी। हैदराबाद ने 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। ट्रैविस हेड ने 47 और अनिकेत वर्मा ने 36 रन बनाए। लखनऊ ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। निकोलस पूरन ने 70 और मिचेल मार्श ने 52 रन बनाए।
SRH ने LSG को दिया 191 का टारगेट
सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 191 रन का टारगेट दिया। राजीव गांधी स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। SRH ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। लखनऊ से शार्दूल ठाकुर ने 4 विकेट लिए।
लखनऊ सुपर जायंट्स जीता टॉस
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 7वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से हो रहा है। LSG ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। LSG के खिलाफ SRH 4 में से एक ही मैच जीत सकी है। SRH को अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शानदार जीत मिली थी। वहीं, LSG को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए। दोनों को 1-1 में जीत मिली।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपरजायंट्स : ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी।
हैदराबाद में आज SRH Vs LSG के बीच मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 7वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। SRH को अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शानदार जीत मिली थी। वहीं, LSG को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए। दोनों को 1-1 में जीत मिली। दोनों टीमें यहां आखिरी बार पिछले सीजन आमने-सामने हुई थीं। इस मैच में हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया था।
KKR ने RR को 8 विकेट से हराया
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL-18 में पहली जीत हासिल कर ली है। टीम ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराया। क्विंटन डी कॉक ने लगातार दो छक्के लगातार टीम को जीत दिला दी।
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता ने 152 रन का टारगेट 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर चेज कर लिया। कॉक 97 रन बनाकर नाबाद लौटे। अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 22 रन बनाए। इससे पहले टॉस हारकर बैटर कर रही राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 29 और कप्तान रियान पराग ने 25 रन बनाए। कोलकाता से हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।
………………………………………..
राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 29 रन और रियान पराग ने 25 रन का योगदान दिया। हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मोइन अली और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले। स्पेंसर जॉनसन को एक विकेट मिला।
कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
IPL-2025 का छठा मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। सुनील नरेन यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह मोइन अली खेल रहे हैं। दोनों टीमों इस सीजन में दूसरा मैच खेल रही हैं। कोलकाता को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
पॉसिबल प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण वक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा।
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी।
PBKS ने GT को 11 रन से हराया
पंजाब किंग्स ने 5वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को 11 रन से हरा दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए। रन चेज में गुजरात से साई सुदर्शन ने 74 रन और जोस बटलर ने 54 रन बनाए। आखिरी ओवर में दो विकेट आए। अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट झटके।
शशांक सिंह ने ठोके 44 रन
IPL-18 का 5वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर 97 और शशांक सिंह 44 रन बनाकर नाबाद लौटे। शशांक ने आखिरी ओवर में 5 चौके लगाए। मार्कस स्टोयनिस 20, ग्लेन मैक्सवेल शून्य और अजमतुल्लाह ओमरजई 16 रन बनाकर आउट हुए। तीनों को साई किशोर ने आउट किया। प्रियांश आर्या (47 रन) को राशिद खान और प्रभसिमरन सिंह (5 रन) को कगिसो रबाडा ने पवेलियन की राह दिखाई।
कप्तान श्रेयस अय्यर और मार्कस स्टोइनिस मैदान पर
पंजाब ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 105 रन बना लिए हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर और मार्कस स्टोइनिस मैदान पर हैं। प्रियांश आर्या (47 रन) को राशिद खान और प्रभसिमरन सिंह (5 रन) को कगिसो रबाडा ने पवेलियन की राह दिखाई। वहीं साई किशोर ने को दो खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई है…
गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान शुभमन गिल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा- इस वेन्यू पर ओस का प्रभाव रहता है। इसलिए हम गेंदबाजी करेंगे। वहीं, पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा- हम भी गेंदबाजी करना चाहते थे।
पॉसिबल प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वाधेरा, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, हरप्रीत ब्रार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर/ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
अहमदाबाद में आज GT और PBKS के बीच मुकाबला
IPL 2025 का कारवां आज पांचवें शहर पहुंचने वाला है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आज आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच खेला जाएगा। गुजरात टाइटन्स को पंजाब किंग्स की मेजबानी करनी है। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। गुजरात ने अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 16 मैच खेले। इसमें 9 जीते और 7 गंवाए। टीम ने अपना पहला IPL टाइटल भी इसी मैदान पर जीता था। अपने पहले सीजन 2022 में टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से फाइनल हराकर खिताब जीता था।
DC ने LSG को 1 विकेट से हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL-18 में लखनऊ सुपर जायंट्स पर एक विकेट की रोमांचक जीत हासिल कर ली है। टीम ने 210 रन का टारगेट 20वें ओवर की तीसरी बॉल पर हासिल किया। आशुतोष शर्मा ने शाहबाज अहमद की बॉल पर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई। वे 66 रन बनाकर नाबाद लौटे। दिल्ली को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रन चाहिए थे और एक विकेट बाकी था। ऐसे में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने पहली बॉल पर मोहित शर्मा को स्टंपिंग करने का मौका गंवा दिया। मोहित ने अगली बॉल पर सिंगल लिया, तीसरी बॉल पर आशुतोष ने छक्का मारकर टीम को जीत भी दिला दी।
दिल्ली को 210 रन टारगेट
विशाखापट्टनम में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स को 210 रन का टारगेट दिया है। मिचेल मार्श ने 36 बॉल पर 72 और निकोलस पूरन ने 30 बॉल पर 75 रन बनाए। दोनों के बीच 87 रनों की अहम साझेदारी हुई। डेविड मिलर ने नाबाद 27 रन का योगदान दिया। दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके। कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए।
DC-LSG के बीच मुकाबला, दिल्ली ने टॉस जीता
IPL 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। केएल राहुल यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। वे पिता बनने वाले हैं। इस मैदान पर दिल्ली और लखनऊ की टीमें पहली बार एक-दूसरे का सामना करेंगी। दिल्ली के पूर्व कप्तान इस मुकाबले में लखनऊ की कप्तानी करते दिखेंगे। पंत को लखनऊ ने मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपए में खरीदा, जो इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई, शमार जोसेफ, शाहबाज अहमद।
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, टी नटराजन, मोहित शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया
IPL-18 के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया। टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाते हुए जीत हासिल की। चेन्नई की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 53 और रचिन रवींद्र ने नाबाद 65 रन बनाए। इसके पहले चेपॉक स्टेडियम में CSK ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। मुंबई ने 20 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 31, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29 और दीपक चाहर ने नाबाद 28 रन बनाए। नूर अहमद ने 4 विकेट झटके, जबकि खलील अहमद ने 3 विकेट लिए।
हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रनों से हराया
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराकर आईपीएल 2025 सीजन की जीत से शुरुआत की है। हैदराबाद ने ईशान किशन और ट्रेविस हेड की शानदार पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 286 रन बनाए थे जो इस टूर्नामेंट का दूसरा सर्वोच्च टोटल है। जवाब में संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने अच्छी साझेदारी निभाई, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। राजस्थान की टीम निर्धारित ओवर में छह विकेट पर 242 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा।
CSK ने टॉस जीता बॉलिंग चुनी
IPL में आज यानी रविवार 23 मार्च को दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में CSK ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। मुंबई की कप्तानी हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं।
IPL 2025 में आज दो मैच, RR ने जीता टॉस गेंदबाजी चुनी
IPL 2025 का आज दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद में खेला जा रहा है। हैदराबाद के लिए पैट कमिंस कप्तान की भूमिका निभाएंगे। दिन के पहले मैच में राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। संजू सैमसन की जगह रियान पराग कप्तानी कर रहे हैं। वैसे अपनी मजबूत बल्लेबाजी और विस्फोटक अंदाज के चलते हैदराबाद इस मैच में फेवरिट होगी। लेकिन राजस्थान को भी कम आंकना गलत होगा।
क्या है दोनों टीमों के बीच पुराने आंकड़े
हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच कुल 5 मैच खेले गए। हैदराबाद ने 4 और राजस्थान ने 1 मैच जीता। हैदराबाद ने पिछले सीजन क्वालिफायर-2 में राजस्थान को हराकर बाहर किया था। दिन के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स अपनी सबसे बड़ी राइवल टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी। इम्पैक्ट सब्सिट्यूट : सचिन बेवी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जम्पा और मुल्डर।
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी। इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: संजू सैमसन, क्वेन मफाका, क्रुणाल राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय।
ओपनिंग मैच में RCB ने KKR को 7 विकेट से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL-18 का ओपनिंग मैच जीत लिया है। टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 175 रन का टारगेट 16.2 ओवर में चेज कर लिया। विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान रजत पाटीदार ने 34 और फिल सॉल्ट ने 56 रन बनाए। कोलकाता से एक विकेट वरुण चक्रवर्ती को मिला।
KKR ने दिया था 175 रन का टारगेट
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 175 रन का टारगेट दिया। दरअसल ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी कोलकाता ने कोलकाता ने 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे (56 रन) ने फिफ्टी लगाई। जबकि सुनील नरेन ने 44 और अंगकृष रघुवंशी ने 30 रन का योगदान दिया। बेंगलुरु से क्रुणाल पंड्या ने 3 विकेट लिए। जोश हेजलवुड को 2 विकेट मिले। यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
कोलकाता में KKR और RCB के बीच मैच शुरू
IPL 2025 के पहले मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। कोलकाता ने 8 ओवर में एक विकेट पर 74 रन बना लिए हैं। सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। रहाणे फिफ्टी के करीब हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड और यश दयाल।
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, अंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण वक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन।
IPL 2025 की सेरेमनी
इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी हुई। इसमें श्रेया घोषाल और दिशा पाटनी ने परफॉर्म किया। आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में पहली बार ऐसा हुआ था जब पहले मैच में कोलकाता का सामना बेंगलुरु से हुआ था। इस दौरान गायिका श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज से प्रशंसकों का मन मोह लिया। फिर बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी आईं और अपने डांस मूव्स से दर्शकों पर बिजलियां गिरा गईं। इसके बाद पंजाबी गायक करण औजला ने प्रभावशाली प्रदर्शन कर महफिल लूट ली।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- /state/chhattisgarh” target=”_blank” rel=”noopener”>छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक