देश की सबसे बड़ी संपत्ति भविष्य के नागरिकों और बच्चों को दिए गए उच्च कोटि के संस्कार हैं:मंत्री राजर्षि नरेन्द्र शिवाजी पटेल

बरेली में सेवा भारती के सेवा सदन केन्द्र का मंत्री श्री पटेल ने किया शिलान्यास

कहा-आने वाले समय में यह सदन संस्कारों का केंद्र बनेगा बच्चों को दिए गए संस्कार ही वास्तविक धरोहर हैं

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)।

 

रविवार को बरेली के शक्ति नगर में सेवा भारती के सेवा सदन भवन का भूमि पूजन-शिलान्यास मध्यप्रदेश शासन के मंत्री-राजर्षि एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने वैदिक विधान से किया । इस अवसर पर उन्होंने परंपरा अनुसार देवी शक्ति की स्वरूप कन्याओं के चरण धोकर कन्या पूजन भी किया और बालिकाओं का सम्मान किया तथा कन्या भोजन में स्वयं प्रसादी परोसकर भोजन कराया।

मंत्री श्री पटेल ने कहा-आने वाले समय में यह सदन संस्कारों का केंद्र बनेगा

अपने प्रेरक उद्बोधन में मंत्री-राजर्षि नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा कि सेवा भारती द्वारा भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ होना समाज के लिए संतोष और प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह भवन संस्कारों का केंद्र बनेगा, जहां बच्चों को न केवल शिक्षा मिलेगी, बल्कि उन्हें संस्कारवान और राष्ट्रनिष्ठ नागरिक बनाने की दिशा में कार्य होगा।

बच्चों को दिए गए संस्कार ही वास्तविक धरोहर हैं- कहा मंत्री श्री पटेल ने

इस अवसर पर अपने प्रेरक उद्बोधन में मंत्री श्री पटेल ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पूंजी उसके भविष्य के नागरिक हैं, और बच्चों को दिए गए संस्कार ही वास्तविक धरोहर हैं। सेवा भारती द्वारा किए जा रहे समाजोन्मुखी कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन के संस्कार केंद्र विकसित भारत के निर्माण हेतु कर्मवीरों को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पटेल ने यह भी कहा कि सामाजिक सेवा से राष्ट्र सेवा के उत्कृष्ट संकल्प से साथ समर्पित भाव से प्रेरक कार्य करने वाले संगठन ‘सेवा भारती’ के बरेली में निर्मित होने वाले “सेवा सदन” का भूमिपूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सेवा भारती का यह कार्यालय बरेली सहित क्षेत्र में सामाजिक कार्य में रूचि रखने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा केन्द्र बनेगा। भूमि पूजन – शिलान्यास कार्यक्रम में सेवा भारती मध्यभारत प्रा़ंत के संगठन मंत्री सुरेन्द्र सोलंकी मुख्य वक्ता के रूप में तथा विशिष्ट अतिथि नगर परिषद बरेली के अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र वर्मा ने की। इस अवसर पर सेवा भारती समिति जुड़े पदाधिकारी, कार्यकर्ता, नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली   डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के एम.पी. बोर्ड शाखा में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के…

    Read more

    You cannot copy content of this page