मां साहेब दरबार बस स्टेन्ड परिसर में हुई मां भवानी की भव्य महाआरती

भक्तों के हाथों में भी थे आरती के थाल उमड़ा भक्तों की आस्था का सैलाव

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )।

रविवार रात को नये बस ​स्टेन्ड पर मां साहेब दरबार की भव्य झांकी पर मां शेरा वाली की संगीतमय भव्य महाआरती हुई। सभी भक्तों के हाथों में आरती की थाली थी भक्त भक्ति सहित मां की आरती में लीन रहे। धार्मिक माहौल में भक्त थिरकते रहे। मां की महाआरती के पहले प्रथम पूज्य गणेश जी की आरती के साथ मां की महाआरती का क्रम प्रारंभ हुआ। मां ​की एक से अधिक भव्य आरतीयों ने भक्तों का मन मोह लिया। धूप दीप, शंख,झालर के साथ संगीतमय महाआरती में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। महाआरती में महिलाओं की भी काफी उप​स्थिति रही। देशी शुद्ध घी की बातियों के साथ कपूर से भी मां की महाआरती की गई। संगीत के साथ भक्तों की करतल ध्वनि सुरों से ताल मिला रही थी। मां के प्रति भक्तों की आस्था देखने को मिल रही थी। इस बार शारदेय नवरात्र के चलते मां साहेब दरबार में मां को श्री बद्रीनाथ धाम की प्रतिकृति बनाकर विराजमान किया गया है। यहां समिति द्वारा भक्ति सहित मां की आराधना की जा रही है।

मां की भव्य महाआरती में देखने को मिला अदृभुत नजारा

मां साहेब दरबार के प्रांगढ़ में हुई इस महा आरती में भक्तों का तांता लगा था। इस महाआरती की तैयारी मां साहेब दरबार समिति द्वारा कई दिनों से की जा रही थी। मां की इस महाआरती में मां साहेब दरबार समिति के अलावा नगर के भक्त शामिल थे। नगर परिषद बरेली के अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी,उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत,व्यापारी संघ के अध्यक्ष हीरेन्द्र मालवीय सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भी भक्ति सहित मां की महाआरती में शामिल होकर आरती की

  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली   डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के एम.पी. बोर्ड शाखा में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के…

    Read more

    You cannot copy content of this page