
सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन)।

नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था सर्वोदय पब्लिक स्कूल में नवरात्रि के पावन पर्व पर गरबा का गरिमापूर्ण आयोजन किया गया। आयोजन में अतिथियों के रूप में नगर परिषद बरेली के उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत,राजेंद्र सिंह राजपूत सिमरिया, समर सिंह राजपूत, राजपाल सिंह राजपूत एवं पत्रकार बंधु सत्यनारायण रघुवंशी, अंकित तिवारी एवं प्रदीप धाकड़ उपस्थित रहे। सभी अतिथियों द्वारा मां दुर्गा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में उपस्थित पालकगण एवं अभिभावकगण ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सर्वोदय विद्यालय द्वारा शिक्षा के साथ साथ बच्चों को संस्कारों तथा आध्यात्म की तरफ जोड़ने का एक अच्छा प्रयास है। अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों का सांस्कृतिक विकास होता है। गरबा में छात्राओं के साथ-साथ छात्राओं की माताएं भी शामिल हुई। इस कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण एवं मां भगवती की आरती के साथ समापन हुआ। स्कूल प्रबंधन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।












