
रायसेन
देश में चल रहे सातवां पोषण पखवाडा के अंतर्गत रायसेन जिले में भी कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में जिला रायसेन की परियोजना उदयपुरा में पोषण पखवाडा के तहत 15 अप्रैल 2025 के दौरान सभी केंद्रो में बच्चों और महिलाओं की उपस्थिति में मंगलदिवस का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। मंगल दिवस के आयोजन के दौरान केंद्रो पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया, जिसमें 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया एवं 06 माह से 12 माह तक के बच्चो को पोषण के रूप में दिए जाने वाले आहार के बारे में माताओं को जानकारी दी गई जिससे उनके बच्चों को भविष्य में बेहतर स्वास्थ्य मिल सके।
इन गतिविधियों का उद्देश्य लोगों को पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।