डेफोडिल्स परिवार ने मनाया दीपावली मिलन समारोह

रोशनी पर्व पर जलाए दीप, सभी के जीवन में उजास की कामना

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )।

नगर बरेली की अग्रणी शैक्षणिक संस्था डेफोडिल्स स्कूल एमपी बोर्ड परिवार द्वारा दीपावली मिलन समारोह हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। रोशनी के इस पर्व पर विद्यालय परिसर को दीपों, रंग-बिरंगी रंगोली और पुष्प सज्जा से सजाया गया। वातावरण में भक्ति, उत्साह और पारिवारिक स्नेह की छटा झलक रही थी।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री गणेश एवं मां लक्ष्मी जी की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। इसके पश्चात डायरेक्टर धर्मेंद्र ठाकुर एवं डॉ राधेश्याम धाकड़ सर ने सभी शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों को उपहार और मिठाई वितरित कर दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।

-प्राचार्या श्रीमति हर्षा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा-

“दीपावली केवल दीप जलाने का पर्व नहीं, बल्कि अपने हृदय में प्रेम, आनंद और प्रकाश भरने का संदेश देती है। डेफोडिल्स परिवार एक परिवार की तरह एकजुट होकर इस पर्व को मना रहा है। समस्त नगरवासियों को हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ।”

इस अवसर पर उपस्थित शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने भी चेयरमैन, डायरेक्टर और प्रिंसिपल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा —

“जैसे दीपावली उजालों का पर्व है, वैसे ही डेफोडिल्स परिवार सभी के जीवन में खुशियों और सफलता का प्रकाश फैलाता रहे।”

-संस्थान के डायरेक्टर धर्मेंद्र ठाकुर ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा-

“बोर्ड की ओर से मैं बरेली नगर एवं आसपास के सभी नागरिकों को हृदय की गहराइयों से शुभकामनाएँ और बधाई देता हूँ। साथ ही हमारे सभी शिक्षकों एवं स्टाफ को भी हृदय से शुभकामनाएँ। दीपावली आनंद और प्रकाश का त्योहार है, जो हमें एकता और प्रेम का संदेश देता है। हम सब इस पर्व को परिवार की तरह मिलकर मना रहे हैं। मेरी कामना है कि यह आनंद, यह उजाला, दीपावली की तरह पूरे वर्षभर हमारे जीवन और प्रत्येक परिवार में बना रहे। सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं मंगलकामनाएँ।

  • Related Posts

    मध्यप्रदेश में ‘ग्रोथ हब’ पहल की शुरुआत इंदौर और भोपाल आर्थिक क्षेत्रों के लिए बनेगा समग्र मास्टर प्लान,अर्थव्यवस्था होगी सशक्त

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)। मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश की आर्थिक प्रगति को नई दिशा देने के उद्देश्य से गुरुवार को मंत्रालय में बैठक हुई।…

    Read more

    जिले में अवैध संशोधित पटाखे (कार्बाइड गन) पर प्रतिबंध

    आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर होगी कार्रवाई सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)। नागरिकों की सुरक्षा, शांति एवं पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी…

    Read more

    You cannot copy content of this page