दीपावली मिलन समारोह में बताईं विकास की उपलब्धियां, पाँच करोड़ के कार्यों के टेंडर जारी
सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)।

बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष के घर दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने नगर के पार्षदों, पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों का सम्मान कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं। समारोह में अध्यक्ष श्री चौधरी ने अपने तीन वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा कि नगर के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लगभग पाँच करोड़ रुपये के विकास कार्यों के टेंडर जारी हो चुके हैं, जिनमें सड़क, नाली, प्रकाश व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण जैसे कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बरेली नगर के नागरिकों के सहयोग और सहभागिता से नगर परिषद को स्वच्छता अभियान में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जो बरेली के लिए गौरव की बात है।
पत्रकार और पार्षद हुए शामिल


कार्यक्रम में नगर के पार्षदों,पत्रकारों सहित अनेक नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज कराई और नगर के विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने सभी से स्वच्छता और विकास में निरंतर सहयोग बनाए रखने की अपील की।











