

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क ( रायसेन )।
रायसेन जिले के सभी नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 एवं पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर 2.0 योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किए गए। जिला मुख्यालय रायसेन स्थित वन परिसर में नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 एवं पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर 2.0 मेला कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, राकेश शर्मा, पार्षदगण तथा सीएमओ सुरेखा जाटव भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पीएम आवास योजना तथा पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर योजना सहित सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में संबोधित किया गया। साथ ही इन योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र और हितलाभ वितरण भी किया गया। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न बैंकों द्वारा स्टॉल लगाकर पीएम आवास योजना के तहत ऋण आवेदन लिए गए। इस अवसर पर एलडीएम भी उपस्थित रहे।












