बरेली में भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी दौड़ , राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)।
बरेली में लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। शपथ के बाद रन फॉर यूनिटी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी,एसडीएम संतोष मुदगल ने रवाना किया। रन फॉर यूनिटी दौड़ में जनप्रतिनिधि,समाजसेवी,अधिकारी,कर्मचारी,युवाओं तथा छात्रों ने सहभागिता की। रन फॉर यूनिटी दौड़ नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंची जहां पर पौधारोपण किया, इसके अलावा थाना परिसर में भी पौधारोपण किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी,युवा समाजसेवी और शिवाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिज्ञान पटेल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश पटेल,एसडीएम संतोष मुदगल,तहसीलदार रामजी लाल वर्मा,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुंवर सिंह मुकाति,थाना प्रभारी कपिल गुप्ता,एसआई रामप्रसाद गोहे,अधिवक्ता अखिल खरे,व्यापारी संघ से हितेन्द्र धाकड़,विधायक प्रतिनिधि राजेश साहू,क्रीडा अधिकारी अरविंद जरारिया सहित नगर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

“एक भारत,श्रेष्ठ भारत” के विचार को अपने जीवन में उतारें : अभिज्ञान पटेल
बरेली में आयोजित हुई “रन फॉर यूनिटी” मैराथन में सहभागिता करते हुए युवा समाजसेवी और शिवाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिज्ञान पटेल ने “भारत रत्न” सरदार वल्लभभाई पटेल जी के अद्वितीय योगदान को नमन करते हुए कहा कि यह आयोजन हमें स्मरण कराता है कि भारत की एकता,अखंडता और शक्ति हमारे सामूहिक संकल्प से ही सशक्त होती है। युवा समाजसेवी और शिवाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिज्ञान पटेल ने कहा कि श्रृद्धेय सरदार पटेल जी के “एक भारत,श्रेष्ठ भारत” के विचार को अपने जीवन में उतारते हुए राष्ट्र की प्रगति,एकता और समृद्धि के पथ पर एकजुट होकर आगे बढ़ें।कार्यक्रम के बाद उन्होंने सभी के साथ बरेली थाना परिसर में पौधारोपण किया एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।











