मैहर मंदिर में शीघ्र दर्शन सेवा शुरू, 1100 रुपए में मिलेगा सुविधा का लाभ

MP NEWS: मध्य प्रदेश के शारदा मंदिर मैहर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब 1100 रुपए के टिकट पर शीघ्र दर्शन शुरू की जा रही है। यह निर्णय मंदिर प्रबंधन समिति की अध्यक्षता में कलेक्टर रानी बाटड़ की बैठक में लिया गया। इस सुविधा के तहत श्रद्धालु को मंदिर तक शीघ्र पहुंचने के लिए रोपवे की मुफ्त सुविधा दी जाएगी, जिससे उन्हें दर्शन में कोई कठिनाई न हो।

गरीब कन्याओं के लिए विशेष भेंट

मंदिर प्रबंधन समिति ने एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिसके तहत गरीब और असहाय परिवारों की कन्याओं के विवाह में आशीर्वाद स्वरूप साड़ी और चुनरी भेंट की जाएगी। एक कन्या के विवाह में 5 साड़ियां और 1 चुनरी दी जाएगी, जो उसे विवाह के आशीर्वाद के रूप में दी जाएगी। यह निर्णय समाज के गरीब वर्ग के प्रति मंदिर समिति की सहानुभूति और सहयोग को दर्शाता है।

/state/madhya-pradesh/rewa-drum-threat-wife-policeman-complaint-8976015″>ये खबर भी पढ़िए… पत्नी बात-बात पर करती है नीले ड्रम के इशारे, दहशत में पति ने लगाई पुलिस से गुहार

दानदाताओं का सम्मान

इसके अलावा, दान दाताओं का सम्मान भी किया जाएगा। उन्हें सम्मान पत्र दिए जाएंगे, जो बिना नाम के होंगे, लेकिन उनकी सहायता और योगदान के लिए यह एक प्रतीकात्मक सम्मान होगा।

/state/madhya-pradesh/singhsth-2028-plans-minister-rajesh-rajora-8976948″>ये खबर भी पढ़िए… सिंहस्थ 2028 के कार्यों की समीक्षा बैठक : गुणवत्ता और मास्टर प्लान पर जोर

व्हाट्सएप पर भी टिकट बुकिंग

मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अब रोपवे की टिकट बुकिंग व्हाट्सएप पर भी की जा सकती है। श्रद्धालु व्हाट्सएप नंबर 7890003600 पर संपर्क कर टिकट बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बारकोड स्कैन करके बुकिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

/state/madhya-pradesh/jhabua-collector-neha-meena-best-electoral-practice-award-8644742″>ये खबर भी पढ़िए… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मानित होंगे एमपी के दो IAS नेहा मीना और डॉ. राहुल हरिदास फटिंग

मंदिर की पौराणिक मान्यता

मां शारदा देवी का मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है और यह त्रिकूट पर्वत पर स्थित है। यह मंदिर शंकराचार्य द्वारा स्थापित किया गया था। यहां पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 1063 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं, हालांकि अब रोपवे की सुविधा भी उपलब्ध है। मान्यता है कि मां शारदा देवी ने आल्हा की भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें अमरता का वरदान दिया था। मंदिर परिसर में आल्हा का मंदिर भी बना हुआ है, जहां उनके द्वारा किया गया पूजन देखा जा सकता है।

/desh/mns-marathi-gujarati-dispute-mumbai-society-8976761″>ये खबर भी पढ़िए… मराठी ने नॉनवेज खाया, गुजराती ने शोर मचाया, भड़की प्रदेश की सियायत

 

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…