IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रनों से हराया

IPL 2025 का 36वां मैच राजस्थान रॉयल्स  (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच जयपुर स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हराया। टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। लखनऊ की ओर से एडन मार्करम ने 45 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 66 रनों की पारी खेली। वहीं आयुष बदोनी ने 34 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की ओर से वानिंदु हसरंगा को दो विकेट मिले। वहीं राजस्थान की ओर से सबसे अधिक यशस्वी जायसवाल ने 52 गेंद पर 74 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं रियान पराग ने 26 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन बनाए। लखनऊ की ओर से एमपी के आवेश खान ने 3 विकेट झटके। 

मैच के टॉप स्कोरर

  • यशस्वी जायसवाल (RR) 52 गेंद पर 74 रन
  • एडन मार्करम (LSG) 45 गेंद पर 66 रन
  • आयुष बदोनी (LSG) 34 गेंद 50 रन
  • रियान पराग (RR) 26 गेंद 39 रन

मैन ऑफ द मैच

इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए लखनऊ के गेंदबाज आवेश खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने गेंद से कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके। 

RR और LSG का अगला मैच कब और किससे

22 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलेगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स अपना अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ 24 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम खेलेगी।

 

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…