मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने किया ‘जामगढ़— श्रीकृष्ण की ससुराल’ फिल्म के पोस्टर का विमोचन

खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 16 से 22 दिसंबर को होगा विश्वस्तरीय प्रदर्शन: द्वापर युग की गाथा का होगा गान

कमल याज्ञवल्क्य सिटी बीट न्यूज भोपाल

भोपाल। विश्व धरोहर सप्ताह के समापन दिवस मंगलवार को मध्यप्रदेश की एक महत्वपूर्ण धरोहर को लेकर एक और अभिनव पहल हुई। मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने श्रीकृष्ण की ससुराल जामगढ़ पर केंद्रित लघु फिल्म के पोस्टर का मंत्रालय स्थित कार्यालय में लोकार्पण किया।
यह लघु फिल्म खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में नामित होगी और इसका 16 से 22 दिसंबर तक विश्वस्तरीय प्रदर्शन होगा। उल्लेखनीय है कि जामगढ़—भगदेई की दुर्लभ पुरातात्विक और ऐतिहासिक धरोहरों को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने की मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने गत वर्ष अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में घोषणा की थी। इस दिशा में वे लगातार काम कर रहे हैं।

मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने ‘जामगढ़—श्रीकृष्ण की ससुराल’ के पोस्टर का लोकार्पण करते हुए कहा कि हमें विरासत में अनमोल धरोहरें मिली हैं। हमारा दायित्व है कि हम इन पर शोध और संरक्षण करते हुए इनसे जुड़ी गाथाओं को जन—जन तक पहुंचाकर उन्हे अपनी संस्कृति से परिचित कराएं। मध्यप्रदेश सरकार इस पर पूरा ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री डॉ मनमोहन यादव उन स्थलों का चयन करके, जहां श्रीकृष्ण के चरण पड़े, श्रीकृष्ण पाथेय के रूप में विकसित करने में जुटे हुए हैं। इन स्थलों के विकास के लिए शासन के सभी विभाग योजनाएं बना रहे हैं। यह गर्व का विषय है कि भोपाल संभाग में मेरे उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र का जामगढ़ श्रीकृष्ण पाथेय में सम्मिलित है। इस पर बनाई गई लघु फिल्म खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होकर श्रीकृष्ण की इस ससुराल के बारे में द्वापर युग की गाथा का होगा गान सारी दुनिया के सामने होगा।

इनका है फिल्म निर्माण में योगदान

लघु फिल्म के निर्माण में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल मार्गदर्शक रहे हैं। निर्देशक सुनील सोन्हिया, सहनिर्देशक विवेक शर्मा, सिनेमेटोग्राफर एडीटर अंकित मैथिल और कलाकार गाडरवारा के सत्या डांस ग्रुप के हैं। जामगढ़—भगदेई के रुचिवान लोगों के सहयोग से निर्मित फिल्म की पटकथा सत्य नारायण याज्ञवल्क्य ने लिखी है। पोस्टर लोकार्पण और मार्गदर्शन के लिए मंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया गया।

  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली   डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के एम.पी. बोर्ड शाखा में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के…

    Read more

    You cannot copy content of this page