सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )
जिले में अवैध मदिरा विक्रय एवं विनिर्माण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गत दिवस सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती शहनाज कुरेशी के मार्गदर्शन में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर वृत्त के विभिन्न स्थानों यथा हरिजन मोहल्ला बाड़ी, विक्रम मड़ैया एवं नारादखेड़ा में दबिश देकर आबकारी उप निरीक्षक वृत्त बरेली, सुनील कुमार मीणा द्वारा रतना बाई रायसिख को मौके से गिरफ्तार किया गया। दो आरोपी मौके पर नहीं मिलने एवं उसकी पहचान नहीं होने से अज्ञात में प्रकरण कायम किया जाकर कुल 03 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए गए। इन कायम प्रकरणों में 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई एवं 610 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया जाकर सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। इन प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34-1 (क) तथा (च) के तहत कायम किए गए। जप्त मदिरा एवं लाहन का बाजार मूल्य लगभग 68 हजार रूपए आकलित किया गया। इस कार्यवाही में आरक्षक रामस्वरूप पटेल,महिला आरक्षक सुश्री श्वेता शिवहरे, सैनिक राकेश शर्मा एवं हल्के सिंह परते का सराहनीय सहयोग रहा।










