एमपी में स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित

मुश्ताक मंसूरी@खंडवा

MP NEWS: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। यह हड़ताल 22 अप्रैल को शुरू हुई। इसमें प्रदेश के 32 हजार से अधिक कर्मचारियों ने अपने अपने जिले में शामिल हो रहे है। उनका आरोप है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), भोपाल ने संविदा नीति 2023 का पूरी तरह से पालन नहीं किया। साथ ही कर्मचारियों की सुविधाओं में कटौती की। कर्मचारियों का यह भी कहना है कि सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशों की अवहेलना की गई और उनके साथ वादा खिलाफी की गई है।

स्वास्थ्य सेवाओं पर असर

हड़ताल के कारण प्रदेश भर की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है। टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, एनआरसी और एसएनसीयू की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। बीपी और शुगर जांच नहीं हो पा रही हैं, और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, टीबी और मलेरिया की जांचें भी नहीं हो पा रही हैं, जिससे मरीजों को असुविधा हो रही है। स्वास्थ्य शिविर और राष्ट्रीय कार्यक्रम भी हड़ताल से प्रभावित हुए हैं।

/state/madhya-pradesh/indore-b-ed-colleges-under-eow-scrutiny-arihant-shiva-fake-admissions-scam-8991096″>ये खबर भी पढ़िए… इंदौर में कासलीवाल के अरिहंत और विक्टोरिया सहित 25 बीएड कॉलेजों पर EOW का शिकंजा

/state/madhya-pradesh/monu-sharma-upsce-ips-success-story-itarasi-8990772″>ये खबर भी पढ़िए… MP UPSC 2024 Result: इटारसी के सेल्समैन का बेटा बना IPS, छोड़ी थी लाखों की जॉब

हड़ताल के दौरान होने वाली गतिविधियां

22 अप्रैल को कर्मचारियों द्वारा भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों को पंडाल में आमंत्रित किया गया। 23 अप्रैल को पोस्टकार्ड के माध्यम से कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री को अपनी मांगें भेजी जाएंगी। 24 अप्रैल को पंडाल में सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। 25 अप्रैल को जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा। 26 अप्रैल को थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन होगा। 27 अप्रैल से कमिक भूख हड़ताल शुरू होगी और 28 अप्रैल से भोपाल भरो आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। 

/desh/pahalgam-terror-attack-tourists-killed-8990931″>ये खबर भी पढ़िए… पहलगाम में आतंकी हमला: 30 मौतों की आशंका के बीच श्रीनगर पहुंचे अमित शाह

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की मांग 

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि साल 2023 में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी। उनका कहना है कि जब तक पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार और सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गई लाभ नहीं दिया जाता, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।

/state/madhya-pradesh/shankaracharya-questions-dhirendra-shastri-hindu-rashtra-8990639″>ये खबर भी पढ़िए… हिंदू राष्ट्र और हिंदू गांव को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने धीरेंद्र शास्त्री पर कसा तंज

 

  • Related Posts

    बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम, राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी घोषित

    बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस सिस्टम के कारण 6…

    KK श्रीवास्तव के करीबी कांग्रेसी नेता पर जेल में हमला, हालत गंभीर

    रायपुर सेंट्रल जेल में तांत्रिक केके श्रीवास्तव के करीबी रहे युवा कांग्रेस के नेता आशीष शिंदे पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जेल के भीतर बदमाशों ने…