सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली
बरेली। नवागत पुलिस अधीक्षक रायसेन आशुतोष गुप्ता के कुशल निर्देशन में अति.पु.अ. कमलेश कुमार खरपूसे एवं अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग बरेली कुंवर सिंह मुकाती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरेली निरीक्षक कपिल गुप्ता के द्वारा थाना बरेली क्षेत्र के सभी लिस्टेट गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों को थाना पर बुलाकर उनके द्वारा जीवन यापन के लिये किये जा रहे कार्यों एवं दिनचर्या आने जाने के स्थानों और साथीदारानों की विस्तृत जानकारी ली गई। साथ ही उनके थाने पर उपलब्ध रिकार्ड का अद्यतन किया गया।अपराधों से दूरी बनाये रखने के लिये सभी की सख्त हिदायत दी गई और सभी बदमाशों को समझाईश दी गई कि यदि आपके द्वारा कोई अपराध घटित किया जाता है अथवा दुष्प्रेरण किया जाता है तो कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।











