सिटी बीट न्यूज नेटवर्क भोपाल
रायसेन जिले के बरेली क्षेत्र में बरेली पिपरिया मार्ग पर नयागांव पुल धराशाही होने की घटना में बुधवार को प्रभारी सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) विक्रम सिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय जांच समिति के प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्यवाही की गई है। अभी जांच समिति अपनी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है और आगे और अधिकारियों पर कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है। आपको बता दें कि सोमवार को प्रबंधक ए.ए. खान को निलंबित कर दिया गया था। प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। ये हैं, पुल के संधारण एवं रख-रखाव में लापरवाही बरती गई। मरम्मत कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया और यातायात के लिए सुरक्षित आवागमन हेतु कोई प्रबंध नहीं किया गया। ठाकुर के पास बरेली-पिपरिया मार्ग सहित स्टेट हाईवे 31 और 62 की पूरी जिम्मेदारी थी।











