जामगढ़ गौरवान्वित: श्रीकृष्ण की ससुराल में मंत्री-राजर्षि नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने साधु-संतों से कराया अपनी पुस्तक “भगवान् उवाच ” के मुख्य पृष्ठ का ऐतिहासिक अनावरण

अब मंत्री श्री पटेल कहलाएंगे राजर्षि

 

मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने महानगरों के भव्य सभागारों के स्थान पर गांव को दिया महत्व, सभी ने कहा भारत के इतिहास में यह विलक्षण कार्य

 

भगवान् श्रीकृष्ण की ससुराल जामगढ़ में गीता जयंती महोत्सव में मंत्री- राजर्षि नरेन्द शिवाजी ने इतिहास के नए युग का किया श्रीगणेश

 

श्रीकृष्ण की ससुराल के आंगन में भगवान् उवाच का अनावरण करके जामगढ़ को किया गौरवान्वित

 

कमल याज्ञवल्क्य,सिटी बीट न्यूज
बरेली ( रायसेन )

भगवान् श्रीकृष्ण की ससुराल के रूप में विख्यात जामवंत गुफा, जामगढ़ अपनी प्राचीनता, पुरा-वैभव और अलौकिक आध्यात्मिक विरासत के कारण विश्वभर में जाना जाता है। इसी पावन स्थल पर अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के तहत बुधवार देर शाम तक भव्य आयोजन हुआ, जिसने जामगढ़ की ऐतिहासिक महिमा में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया। इस गरिमामय आध्यात्मिक अवसर पर अपनी सहज, सरल और विशिष्ट कार्यशैली के लिए चर्चित मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री—राजर्षि नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने ऐसा ऐतिहासिक कार्य किया, जो देश में पहली बार हुआ। मंत्री श्रीपटेल ने अपनी आगामी आध्यात्मिक पुस्तक के मुख्य पृष्ठ का अनावरण किसी बड़े शहर भोपाल- दिल्ली या भव्य सभागार में नहीं, बल्कि रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा के श्रीकृष्ण की ससुराल जामगढ़ में साधु-संतों, ब्राह्मणों के सान्निध्य में कराया। इससे जामगढ़ की पावन धरा का गौरव अभूतपूर्व रूप से बढ़ गया।

मंत्री श्रीपटेल ने कहा, जेन- जेड को आध्यात्म से जोड़ने का काम करेगी “भगवान् उवाच”

मंत्री-राजर्षि नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने अपने प्रभावी उद्बोधन में कहा कि भगवान् श्रीकृष्ण की ससुराल जामगढ़ में गीता जयंती मना रहे हैं। मैं, विद्वान नहीं हूँ साधारण नागरिक हूँ। परमात्मा की कृपा से जैसा मैनें समझा- वैसा लिख दिया।नई युवा पीढ़ी के लिए एक ऐसा ग्रन्थ लिख रहा हूँ, जो सबको खींचे। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं मध्यप्रदेश के धर्मनिष्ठ मुख्यमंत्री डां. मोहन यादव जी गीता जयंती मनाने के आयोजनों को गति दी है। मंत्री राजर्षि नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा कि उदयपुरा विधानसभा के जामगढ़ में ‘गीता जयंती’ के पावन अवसर पर आयोजित ‘अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव’ कार्यक्रम में सामूहिक गीता पाठ किया। पूज्य संतों और आचार्यों को सम्मानित कर उपस्थितजनों को संबोधित किया।इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से एवं संत जनों की दिव्य उपस्थिति में मेरी आगामी पुस्तक “भगवान उवाच : श्रीमद्भगवतगीता- जैसा मैंने समझा” के मुख्य पृष्ठ का अनावरण संपन्न हुआ।

श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों में मानवता और निःस्वार्थ भावना के साथ सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा का हर मर्म समाहित है। धर्म पथ पर चलने हेतु सतत प्रेरित करने वाली ‘श्रीमद्भगवतगीता’ संपूर्ण सृष्टि के लिए भगवान श्रीकृष्ण का अनुपम उपहार है।मैंने स्वयं इस बात का अनुभव प्राप्त किया है कि गीता के अध्ययन में हर समस्या का समाधान निहित है। चाहे वह हमारे व्यक्तिगत जीवन की चुनौतियाँ हों, नैतिक दुविधाएँ हों या समाज की जटिल समस्याएँ, गीता का ज्ञान हर समय हमारे लिए प्रासंगिक है। हम सब गीता के ज्ञान को अपने जीवन में उतारें और इसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाएँ। आपने अपने उद्बोधन में बीस हजार मंत्रों वाले दंड कर्म परायणम को बिना किसी गलती के पढ़कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाले देवव्रत महेश रेखे जी का उदाहरण देते हुए उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के बाद उन्होंने वापोली धाम पहुंचकर लोककल्याण के लिए भगवान् भोलेनाथ की पूजा की तथा परम तपस्वी संत जम्मू वाले गुरूजी लाल बाबाजी का सम्मान किया।

“भगवान् उवाच — श्रीमद्भगवद्गीता, जैसा मैंने समझा…” का हुआ अनावरण बीस वर्ष से कर थे प्रयास

राजर्षि नरेन्द्र शिवाजी पटेल श्रीमद् भगवद्गीता पर आधारित अपनी प्रेरक पुस्तक लिख रहे हैं। उसी के मुख्य पृष्ठ —
“भगवान् उवाच — श्रीमद् भगवद्गीता, जैसा मैंने समझा… — नरेन्द्र शिवाजी पटेल” का अनावरण जामवंत गुफा के नीचे स्थित पवित्र जामवंत सरोवर के किनारे, श्रीरामजानकी मंदिर परिसर में बड़े ही दिव्य और आध्यात्मिक वातावरण में किया गया। साधु-संतों के आशीर्वाद, वैदिक मंत्रोच्चार, और उपस्थित जन-जन की श्रद्धा ने पूरे परिसर को अध्यात्ममय बना दिया।

गीता से मिली जीवन-प्रेरणा और चार शब्दों का चमत्कार

मंत्री-राजर्षि ने अपने उद्बोधन में बताया कि 16 वर्ष की आयु से वे निरंतर गीता-पाठ करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि श्रीमद्भगवद्गीता के भगवान् श्रीकृष्ण के दिव्य उपदेशों ने उनके जीवन में दिशा, शक्ति और समाधान प्रदान किए हैं। उन्होंने भावनापूर्ण भाव से अपने प्रभावी उद्बोधन में कहा कि-“गीता जी के केवल चार शब्दों ने मेरे जीवन का मार्ग बदल दिया और हर कठिनाई के समाधान का देवत्वपूर्ण मार्ग प्रदान किया।” मंत्री श्रीपटेल ने जनता-जनार्दन से आह्वान किया कि गीता केवल ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की सर्वश्रेष्ठ कला है, और इसके संदेश हर व्यक्ति के लिए कल्याणकारी हैं।

गरिमापूर्ण मंच पर विराजमान साधु-संतों के दिव्य बचन

श्रीकृष्ण की ससुराल जामगढ़ में गीता जयंती महोत्सव के भव्य मंच पर विराजमान ख्याति प्राप्त विद्वान पूज्य प्रज्ञा दीदी ने कहा कि भगवान् श्रीकृष्ण की ससुराल में आने का सौभाग्य मुझे चालीस वर्ष बाद मिला है वह भी मंत्री राजर्षि नरेन्द्र शिवाजी पटेल के माध्यम से।आपने कहा कि गीता के बिना हम जी नहीं सकते। कर्म करते रहने की प्रेरणा हमें गीता से मिलती है।उन्होंने कहा भगवान् की कृपा से नरेन्द्र शिवाजी पटेल को सीधे मंत्री बनाया ताकि दिव्य कार्यों में कोई अवरोध न रहे। पूज्य समनापुर वाले गुरूजी ने कहा कि गीता हमें आश्रय देती है। जामगढ़ की जामवंत गुफा में भगवान् श्रीकृष्ण का जामवंती से विवाह हुआ है। वापोली धाम के परम तपस्वी पूज्य संत लाल बाबाजी के प्रतिनिधि के रूप में शामिल पूज्य मुकतानंदजी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल भी गीता का सम्मान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने इस क्षेत्र के वापोली धाम और जामगढ़ धाम सहित सभी स्थानों पर नई श्रृंखला में जोड़ने का उत्कृष्ट कार्य किया है। भगवान् श्रीकृष्ण की ससुराल जामगढ़ वास्तव में में एक पवित्र धाम है। जामवंत गुफा के नीचे स्थित वाराही धाम वाले पूज्य संत दामोदर दास त्यागी जी ने भी अपना आशीर्वाद दिया। सभी संतों ने मंत्री राजर्षि नरेन्द्र शिवाजी पटेल की कृति भगवान् उवाच के मुख्य पृष्ठ के अनावरण को जामगढ़ गांव की गरिमा बढ़ाने वाला विलक्षण कार्य बताया।

आध्यात्मिक मंच पर करीब अठारह माह बाद राजर्षि की उपाधि स्वीकार की, कहा आत्ममुग्धता नहीं, जिम्मेदारी बढ़ गई

लगभग अठारह माह पहले जामगढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल को विद्वानों ने “राजर्षि ” के विशेषण से संबोधित किया था, क्योंकि विद्वानों का कहना था कि श्री पटेल आसाधारण व्यक्तित्व के धनी हैं और धर्म ग्रंथों का ज्ञान रखते हैं। काफी संकोच के बीच बुधवार को गीता जयंती के पर्व पर आध्यात्मिक मंच से मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने पूरे विनम्र भाव से कहा कि जब अच्छे शब्दों से विशेषण मिलता है तो यह आत्ममुग्धता नहीं बल्कि जीवन को उसी अनुरूपता में जिम्मेदारी बढ़ाने वाला होता है। वे पहले भी कह चुके हैं कि ईश्वर इतनी सामर्थ्यता दें कि इसी के अनुरूप जीवन भर सद् कार्य करता रहूँ। उन्होंने कहा कि राजतंत्र से तो जुड़े ही हैं और ऋषि शब्द जिम्मेदारियों का अहसास कराता है।

जामगढ़ में पहली बार ऐसा अध्यात्मिक गौरव

स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने कहा कि किसी मंत्री द्वारा अपनी आध्यात्मिक पुस्तक के प्रथम पृष्ठ का अनावरण गांव में कराना जामगढ़ के लिए अत्यंत सम्मान और गौरव का क्षण है।
महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

विश्व गीता प्रतिष्ठानम् ने किया संतों और मंत्री जी का सम्मान

श्रीकृष्ण की ससुराल जामगढ़ में गीता जयंती महोत्सव पर विश्व गीता प्रतिष्ठानम् रायसेन जिला संयोजक पं. दामोदर प्रसाद तिवारी ने गीता प्रतिष्ठान के लक्ष्य और उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि गीता प्रतिष्ठान लगभग 28 वर्ष से संपूर्ण भारत में श्रीमद् भगवत गीता को घर-घर प्रचार कर रहा है। साथ में श्रीमद्भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाने के साथ बच्चों को गीता ज्ञान के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल में गीता जी को पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने के लिए एवं कई अन्य धार्मिक लक्ष्य एवं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लगातार 28 वर्षों से घर-घर जाकर गीता का प्रचार कर रहे है। अंतर्राष्ट्रीय स्थली जामगढ़ श्री कृष्णचंद्र की ससुराल में आयोजित कार्यक्रम में सभी साधु संतों एवं मंत्री जी का प्रतिष्ठानम् की और से सम्मान किया। कार्यक्रम का गरिमापूर्ण संचालन अंजलि जैन एवं आभार बरेली एसडीएम संतोष मुद्गल ने व्यक्त किया।

श्रीकृष्ण की ससुराल जामगढ़ के चित्र से किया मंत्री जी का सम्मान

जामगढ़ के नागरिकों और याज्ञवल्क्य परिवार ने श्रीकृष्ण की ससुराल जामगढ़ के बड़े पोस्टर को गरिमापूर्ण महोत्सव में मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल को भेंटकर कर उनका आत्मीय सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि इस पर एक फिल्म बन रही है जो खजुराहो में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी।

 

 

  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली   डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के एम.पी. बोर्ड शाखा में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के…

    Read more

    You cannot copy content of this page