विशाल शोभा यात्रा के साथ सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ।

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली।

मानस सत्संग भवन बरेली में शनिवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ संतो के सानिध्य में हुआ।आयोजन की शुरुआत में नगर के श्रीजी मंदिर से विशाल कलश यात्रा के निकली। इसमें नगर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। यह आयोजन चंदेल परिवार के द्वारा संपन्न किया जा रहा है। दोपहर श्रीजी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं हजारों की संख्या में पीले वस्त्र धारण किए महिला-पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग भक्तिभाव में नजर आए। वहीं राधा कृष्ण की झांकी शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र रही।कथा व्यास आचार्य राजेश रावत के साथ संत गिरीश दास महाराज बगलवाड़ा और मुक्तानंद महाराज बापौली की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। महिलाएं कलश सिर पर रखकर भक्ति भाव से नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए मानस भवन पहुंची जहां पर कथा व्यास आचार्य राजेश रावत के श्रीमुख से कथा श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। कथा 13 नवंबर से प्रारंभ होकर 19 नवंबर को पूर्णाहुति और विशाल भंडारे के साथ समापन होगा। कथा का समय 1.30 से 5 बजे तक रहेगा।चंदेल परिवार ने कथा में पधारकर श्रवण करने का आग्रह किया है ।

 

 

  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली   डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के एम.पी. बोर्ड शाखा में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के…

    Read more

    You cannot copy content of this page