श्रीकृष्ण की ससुराल जामगढ़ का प्रदर्शन होगा, रायसेन जिले का जामगढ़ है श्रीकृष्ण की ससुराल के रूप में विख्यात
16 से 22 दिसंबर तक होगा केआईएफएफ
अभिनेता धर्मेंद्र एवं असरानी को रहेगा समर्पित, साथ ही भारतीय सिनेमा के दो महान शिल्पी व्ही. शांताराम एवं गुरुदत्त को शताब्दी नमन फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर, अनुपम खैर, सौरभशुक्ला, भाग्यश्री आदि को अलंकृत होंगे सिने गौरव सम्मान से
सुनील सोन्हिया , (भोपाल)

11 वां खजुराहो फिल्म अंतरराष्ट्रीय महोत्सव 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक मध्यप्रदेश की विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में आयोजित किया जा रहा है। सिने अभिनेता एवं खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के संस्थापक आयोजक राजा बुंदेला ने बताया कि इस वर्ष उक्त फेस्टिवल अभिनेता धर्मेंद्र जी एवं असरानी जी को समर्पित किया जा रहा है। साथ ही भारतीय सिनेमा के दो महान शिल्पी व्ही. शांताराम एवं गुरुदत्त के फिल्मी जीवन के 100 वर्ष होने पर उन्हें भी याद किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में 14 देशों के सांस्कृतिक प्रतिनिधि भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, वहीं मुम्बई माया नगरी से अभिनेता नाना पाटेकर, अनुपम खैर, भाग्यश्री, सौरभ शुक्ला, पूनम ढिल्लो, डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी, प्रदीप रावत, शुभांगी अत्रे, दीप शिखा नागपाल, पंकज बैरी सहित कई फिल्म अभिनेता, अभिनेत्री, निर्देशक एवं विदेशी कलाकारों को सिने गौरव सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि इस वर्ष इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया पेनोरोमा के 12 जूरी सदस्य भी फेस्टिवल मे शामिल हो रहें हैं, जो फिल्मों के विभिन्न आयामों पर स्टूडेंट्स से चर्चा करेंगे। सिने अभिनेता धर्मेंद्र जी एवं असरानी जी, व्ही शांताराम एवं गुरुदत्त जी की फिल्मों का प्रदर्शन खजुराहो परिक्षेत्र की टपरा टॉकीज में किया जाएगा। नवोदित फिल्मकारों की चयनित शार्ट फिल्मों का भी प्रदर्शन टपरा टाकीज मे किया जायेगा फ़िल्म कलाकारों के लिए फिल्म एवं रंगमंच, तकनीक कार्य शाला एवं मास्टर क्लास का विशेष आयोजन किया जा रहा है। साथ ही ए आई (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) का सिनेमा पर प्रभाव संबधित स्टाल का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर आपातकाल के दुष्परिणाम पर विशेष कार्यशाला भी आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला में देश एवं विदेश के प्रतिभागी भाग लेंगे। मुख्य मंच पर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुति कला, साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा एवं सिनेमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा। मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग एवं पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित इस फेस्टिवल में मप्र के राज्यपाल मनुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित शासन के कई मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर फेस्टिवल को गरिमा प्रदान करेंगे। इस अवसर पर नागरिकों हेतु निःशुल्क आयुष मेडिकल शिविर भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमे प्रतिदिन डॉक्टर उपस्थित रहकर मरीजों का उपचार करेंगे।
श्रीकृष्ण की ससुराल जामगढ़ का प्रदर्शन होगा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में
समारोह में मप्र शासन के मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बरेली तहसील के ऐतिहासिक गांव श्रीकृष्ण की ससुराल के रूप में विख्यात जामवंत गुफा जामगढ़ में बनी लघु फिल्म ‘श्रीकृष्ण की ससुराल जामगढ़’ प्रदर्शित होगी। पौराणिक प्रसंग पर आधारित इस फिल्म में स्यमंतक मणि के लिए जामवंत गुफा में श्रीकृष्ण और जामवंत के युद्ध तथा मणि के साथ जामवंत द्वारा अपनी बेटी जामवंती को भी समर्पित करने की गाथा है।










