भव्य स्वागत की तैयारियाँ पूर्ण

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)।
अखिल भारतीय व्यापारी परिषद (CAIT) एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का आगमन 25 दिसंबर को बाड़ी एवं बरेली नगर में होगा। यात्रा के स्वागत को लेकर स्थानीय स्तर पर व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं।
स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का शुभारंभ 15 अक्टूबर 2025 को नागपुर (महाराष्ट्र) से किया गया था। यह राष्ट्रव्यापी यात्रा वर्तमान में महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न नगरों से होते हुए सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। मध्य भारत यात्रा प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में इस यात्रा का शुभारंभ 1 दिसंबर 2025 को पांढुरना से हुआ।उन्होंने बताया कि यात्रा 25 दिसंबर को सुबह 11 बजे बाड़ी पहुंचेगी, जहां माँ हिंगलाज चौराहा एवं बस स्टैंड पर नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद यात्रा बरेली के लिए प्रस्थान करेगी और दोपहर 01 बजे बरेली में आगमन होगा। बरेली में यात्रा का स्वागत कोटपार चौराहा, धोखेड़ा चौराहा, शासकीय कॉलेज चौराहा, रामलीला मैदान, टॉकीज चौराहा, दिग्विजय परिसर, कुमकुम साड़ी सेंटर एवं नया बस स्टैंड सहित विभिन्न प्रमुख स्थलों पर किया जाएगा। यहां संकल्प कार्यक्रम के पश्चात यात्रा पिपरिया होते हुए नर्मदापुरम (होशंगाबाद) के लिए प्रस्थान करेगी।इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों द्वारा केसरिया ध्वज दिखाकर यात्रा को रवाना किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी वर्ग एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहेंगे।
यात्रा का उद्देश्य
स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन को जन-जन तक पहुंचाना है। “वोकल फॉर लोकल” तथा “स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ” के राष्ट्रीय आह्वान को सशक्त बनाने हेतु यह यात्रा देशभर में संचालित की जा रही है।
स्वदेशी जागरण मंच एवं अखिल भारतीय व्यापारी परिषद (CAIT) व्यापार, रोजगार एवं आर्थिक क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के समाधान, हितों की रक्षा तथा सरकार के साथ सकारात्मक संवाद में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाते आ रहे हैं।
यात्रा के दौरान दिए जाएंगे ये प्रमुख संदेश
कौन से उत्पाद स्वदेशी हैं और कौन से विदेशी—इसकी सरल पहचान।
स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से विदेशी मुद्रा की बचत।
देश की पूंजी देश में ही रहने से उद्योगों के विस्तार को बढ़ावा। स्वदेशी उत्पादों को अपनाने से रोजगार सृजन एवं नए उद्योगों के लिए आवश्यक आधारभूत संरचना का विकास। स्वदेशी को अपनाकर न केवल देश की अर्थव्यवस्था सशक्त होती है, बल्कि राष्ट्र का भविष्य भी सुरक्षित एवं समृद्ध बनता है।
बैठक में हुई तैयारियों पर चर्चा
यात्रा के आगमन को लेकर आयोजित बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्तीय यात्रा प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान, सहयोगी के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व महानगर मंत्री एवं बरेली कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष संदीप चौहान, समाजसेवी समर राजपूत, व्यापारी प्रतिनिधि आगम जैन, समाजसेवी पलाश वर्मा सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।










