जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली रायसेन
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें कलेक्टर विश्वकर्मा द्वारा जिले में मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और अनमोल 2.0 की प्रगति, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, एनआरसी,हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, कायाकल्प,आयुष्मान भारत सहित विभिन्न स्वास्थ्य अभियानों एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सीएमएचओ तथा चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं का लाभ मरीजों को सुगमता से मिले।
उन्होंने सांची बीपीएम अंजू बेलवंशी को एएनसी रजिस्ट्रेशन कार्य और नाॅन कम्यूनिकेबल डिसीज की माॅनीटरिंग में उदासीनता बरतने पर पृथक-पृथक नोटिस जारी करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। साथ ही सात दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। इसी प्रकार औबेदुल्लागंज बीएमओ डाॅ धर्मेन्द्र गौड को कार्य में लापरवाही बरतने पर भी नोटिस जारी करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी फील्ड पर जाएं और अधीनस्थ या मैदानी अमले के साथ बैठक कर कमियों को दूर कर मरीजों को बेहतर उपचार और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं। कलेक्टर विश्वकर्मा ने कहा कि आगामी 15 दिवस में सभी कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए पूरी गंभीरता और निष्ठा से कार्यो को सम्पादित करें और सीएमएचओ 15 दिवस उपरांत टीएल बैठक में इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
कलेक्टर विश्वकर्मा ने एएनसी के कार्यो को नियमित रूप से सम्पादित करने के निर्देश देते हुए सभी बीएमओ को एएनसी स्तर पर बैठक लेने और 15 दिवस में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने विकासखण्डवार मातृ मृत्यु प्रकरण वर्ष 2025-26 की समीक्षा की। सिलवानी विकासखण्ड में सर्वाधिक चार मातृ मृत्यु होने पर कलेक्टर विश्वकर्मा ने सिलवानी बीसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य जांच की जाए और जिनका हीमोग्लोबिन 7.5 से कम है,उनकी काउंसलिंग की जाए। इसी प्रकार शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की भी समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बच्चों का समय पर शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाए। सभी बीएमओ इसे गंभीरता से देखें और टीकाकरण के कार्य में सुधार लाएं।
बैठक में कलेक्टर विश्वकर्मा ने एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत विकासखण्डवार निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध की गई जांच और उपचार की समीक्षा की। उन्होंने सांची विकासखण्ड में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध बेहद कम प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा बीपीएम सांची अंजू बेलवंशी को नोटिस जारी करने के निर्देश सीएमएचओ दिए। साथ ही उदयपुरा, बाड़ी, बेगमगंज तथा गैरतगंज विकासखण्ड में जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए शेष हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की गति धीमी होने पर भी नाराजगी जाहिर कर सीएमएचओ को शीघ्र सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। जिले में कुल लक्ष्य 896805 के विरूद्ध अभी तक 837628 कार्ड बनाए गए हैं जो कि लक्ष्य का 93.40 प्रतिशत है। कलेक्टर विश्वकर्मा द्वारा बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन, सीएम हेल्पलाईन आदि की भी समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में सीएमएचओ डाॅ एचएन मांडरे, चिकित्सा अधिकारी, बीएमओ और डाॅक्टर्स उपस्थित रहे।










