पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय में “OCIMUM 3.0” खेल महोत्सव का भव्य समापन

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क भोपाल

पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय, भोपाल में आयोजित “OCIMUM 3.0” खेल प्रतियोगिता का आज उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय समापन संपन्न हुआ। खेल महोत्सव 24 दिसम्बर से प्रारंभ होकर विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन, सहयोग, नेतृत्व एवं खेल भावना के विकास का सशक्त माध्यम बना।

समापन अवसर पर आयोजित क्रिकेट फाइनल मुकाबला विशेष आकर्षण का केंद्र रहा,जिसमें दक्ष (PG टीम) एवं अस्त्र (UG टीम) के मध्य रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दक्षिण-पश्चिम विधानसभा भगवानदास सबनानी उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा युवाओं को खेलों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास का संदेश दिया।

विधायक सबनानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, समर्पण एवं नेतृत्व क्षमता को विकसित करते हैं और विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकगण, खेल समन्वयक, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। समापन अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया तथा सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

OCIMUM 3.0 ने यह संदेश दिया कि स्वस्थ शरीर, सशक्त मन और अनुशासित जीवन ही समग्र विकास की आधारशिला हैं।

  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली   डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के एम.पी. बोर्ड शाखा में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के…

    Read more

    You cannot copy content of this page