सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली
प्रिंसटन महाविद्यालय बरेली द्वारा सभी प्रवेशित छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन हेतु एवं शिक्षा के साथ खेल के महत्व को जानने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार 29 दिसंबर को किया गया, यह प्रतियोगिताएं महाविद्यालय परिसर में ही संपन्न कराई जाएगी खेलों में प्रमुख रूप से CRICKET. KABADDI. BADMINTON. JWVELIN THROW. DISCUSS THROW. VOLLEYBALL. SHOP PUT को शामिल किया है,संस्था के संचालक ठाकुर महेंद्र सिंह का कहना है कि स्वस्थ शरीर सशक्त मन और उज्जवल भविष्य के संकल्प के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास अनुशासन एवं खेल कौशल को निखारने हेतु प्रिंसटन कॉलेज द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है, यह महोत्सव खिलाड़ी विद्यार्थियों के उत्साह और इस प्रतिस्पर्धात्मक भावनाओं को ऊर्जा प्रदान करेगा, इसके अलावा महाविद्यालय द्वारा साल भर विद्यार्थी हितेषी कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राओं को विषय विशेषज्ञों के द्वारा कैरियर मार्गदर्शन भी दिया जाता है, एवं व्यावसायिक कोर्स के विद्यार्थियों को केंपस प्लेसमेंट के द्वारा प्रतिवर्ष सैकड़ो विद्यार्थियों को अच्छे वेतन पर देश की बहुराष्ट्रीय कंपनियों में जॉब देने का कार्य भी करते हैं,यह संस्था 25 वर्षों से नगर की उत्कृष्ट संस्था के रूप में शैक्षणिक सेवाएं दे रही है, संस्था के प्राचार्य बीएम मीणा जी द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।










