MP Weather Update: एमपी में मौसम बदला, आंधी-बारिश और ओले से गर्मी में राहत, जानें मौसम का हाल

MP Weather Report : मध्यप्रदेश में रविवार को मौसम ने पलटा खाया, जिससे कई जिलों में राहत मिली। राज्य के पूर्वी हिस्से में तेज बारिश के साथ-साथ आंधी और ओले भी गिरे। छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, सागर, विदिशा, नरसिंहपुर, सिवनी, उमरिया सहित अन्य जिलों में बारिश का दौर चला, जबकि भोपाल में शाम को बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हुआ। पश्चिमी हिस्से में गर्मी का असर जारी रहा। खासकर दमोह में तेज बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे मौसम में ठंडक आई। मौसम विभाग के मुताबिक, छतरपुर जिले के नौगांव में एक ही दिन में 10 डिग्री की गिरावट देखी गई। जहां शनिवार को तापमान 43 डिग्री था, वहीं रविवार को यह घटकर 33 डिग्री हो गया। इसके अलावा छिंदवाड़ा में 4 डिग्री, खजुराहो में 4.2 डिग्री, सीधी में 6 डिग्री, सिवनी में 2 डिग्री, और मलाजखंड में 3.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। 

मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम 

रविवार को खजुराहो सबसे  गर्म रहा, जहां दिन का तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद रतलाम में 43.3 डिग्री, गुना में 42.4 डिग्री, धार और खरगोन में 41.2 डिग्री, नरसिंहपुर में 41 डिग्री, खंडवा में 40.5 डिग्री, टीकमगढ़ में 40.2 डिग्री और शिवपुरी में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं, बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 39.2 डिग्री, इंदौर में 40.4 डिग्री, ग्वालियर में 40.2 डिग्री, उज्जैन में 41 डिग्री और जबलपुर में 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सबसे ठंडा सीधी रहा, जहां पारा 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस छतरपुरल में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस खजुराहो में दर्ज किया गया।

5 सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहर 

mp weather temprature 27 april
Photograph: (the sootr)

 

मप्र का AQI, कटनी की अच्छी रही हवा

मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर कटनी की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं ग्वालियर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 167 दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार कटनी शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का एक्यूआई लेवल 66 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो जबलपुर में 76, भोपाल में 131 और इंदौर में 137 दर्ज हुई।

एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर…

Air Quality Meters 27 april
Photograph: (the sootr)

 

मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिन तक मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में हल्की बारिश और गरज-चमक का अनुमान है। वहीं, कुछ जगहों पर लू भी चल सकती है। साथ ही, गर्मी का असर जारी रहेगा और इंदौर, भोपाल-उज्जैन में पारा 40 डिग्री के पार बना रहेगा।

thesootr links

एमपी मौसम | एमपी मौसम अपडेट | एमपी मौसम अलर्ट | एमपी मौसम तापमान | एमपी मौसम न्यूज | mp weather alert | MP weather Forecast | MP weather news | मध्य प्रदेश मौसम | मध्य प्रदेश मौसम अनुमान | मध्य प्रदेश मौसम अपडेट | मध्य प्रदेश मौसम पूर्वानुमान | मध्य प्रदेश मौसम विभाग 

  • Related Posts

    बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम, राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी घोषित

    बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस सिस्टम के कारण 6…

    KK श्रीवास्तव के करीबी कांग्रेसी नेता पर जेल में हमला, हालत गंभीर

    रायपुर सेंट्रल जेल में तांत्रिक केके श्रीवास्तव के करीबी रहे युवा कांग्रेस के नेता आशीष शिंदे पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जेल के भीतर बदमाशों ने…