स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने की भारत माता की आरती,आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के समर्थन में हुआ आयोजन

 

बरेली –   जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के पश्चात भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी ठिकानों पर “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत की गई कार्रवाई के समर्थन में मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बरेली नगर में एक विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत माता की आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में मंत्री पटेल ने कहा, “जिन्होंने धर्म पूछकर निर्दोषों की हत्या की है, और जो आतंकवादियों को पनाह तथा समर्थन दे रहे हैं, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि यह आज का भारत है—यह झुकेगा नहीं, बल्कि रणनीति के साथ डटकर उत्तर देगा।”

उन्होंने भारतीय सेना की वीरता की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “हमारे सुरक्षाबलों ने देश के लिए जो बलिदान दिया है, उसे केवल धन्यवाद के कुछ शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता। उनका योगदान ही राष्ट्र की आधारशिला है।”

यह कार्यक्रम न केवल राष्ट्रभक्ति की भावना को बल देने वाला रहा, बल्कि देश की सुरक्षा एवं आत्मसम्मान के प्रति एकजुटता का प्रतीक भी बना।

  • Related Posts

    मां हिंगलाज माता शिक्षण ​संस्था समिति के निर्वि​रोध अध्यक्ष बने सुरेन्द्र ​प्रकाश तिवारी

    समिति के प्रति पूरी निष्ठा के साथ समर्पित रहूंगा: श्री तिवारी   प्रदीप धाकड़ मो. 9425654291 बरेली ( रायसेन )।   मां हिंगलाज माता संस्कृत शिक्षण समिति बाड़ी, की आम…

    Read more

    रिमझिम बारिश से उमस और उड़ती धूल से फिलहाल राहत

    सिटी बीट न्यूज बरेली ( रायसेन )। मंगलवार 12 बजे तक उमस और उड़ती धूल के बीच नगर में हुई रिमझिम बारिश से नागरिकों को कुछ राहत मिली। इस दौरान…

    Read more

    You cannot copy content of this page