स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने की भारत माता की आरती,आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के समर्थन में हुआ आयोजन

 

बरेली –   जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के पश्चात भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी ठिकानों पर “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत की गई कार्रवाई के समर्थन में मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बरेली नगर में एक विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत माता की आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में मंत्री पटेल ने कहा, “जिन्होंने धर्म पूछकर निर्दोषों की हत्या की है, और जो आतंकवादियों को पनाह तथा समर्थन दे रहे हैं, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि यह आज का भारत है—यह झुकेगा नहीं, बल्कि रणनीति के साथ डटकर उत्तर देगा।”

उन्होंने भारतीय सेना की वीरता की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “हमारे सुरक्षाबलों ने देश के लिए जो बलिदान दिया है, उसे केवल धन्यवाद के कुछ शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता। उनका योगदान ही राष्ट्र की आधारशिला है।”

यह कार्यक्रम न केवल राष्ट्रभक्ति की भावना को बल देने वाला रहा, बल्कि देश की सुरक्षा एवं आत्मसम्मान के प्रति एकजुटता का प्रतीक भी बना।

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…