
MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर के ईसागढ़ पहुंचे। इस दौरान पोस्ट ऑफिस में फैली गंदगी को देखकर भड़क गए। कार्यालय में फैली धूल और अव्यवस्थित सामान को देखकर उन्होंने कर्मचारियों से पहले सवाल पूछे और फिर सफाई करने लगे। उन्होंने कर्मचारियों को नियमित सफाई बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
सिंधिया का यह व्यवहार न केवल उनकी कार्यशैली को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि वे खुद पहल करने से नहीं हिचकते। वहां मौजूद लोग उनके इस कदम से प्रभावित हुए और जमकर सराहना की। यह घटना एक सशक्त नेता की उस छवि को दर्शाती है, जो केवल निर्देश नहीं देता, बल्कि उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।
/state/madhya-pradesh/teachers-transfer-mp-2025-online-application-update-9085629″>ये खबर भी पढ़िए… शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर, स्वैच्छिक ट्रांसफर आवेदन में सुधार का मौका
गंदगी देखकर खुद झाड़ू उठाई
पोस्ट ऑफिस के अंदर धूल और अव्यवस्था देखकर सिंधिया ने सवाल किया कि क्या यहां रोज सफाई होती है। जब उन्हें इस पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने तत्काल झाड़ू मंगवाई और खुद सफाई करना शुरू कर दी। इस दौरान वे ना सिर्फ झाड़ू लगाते दिखे, बल्कि कागजों और सामान को भी व्यवस्थित करते नजर आए।
/state/madhya-pradesh/mp-school-transport-officers-bus-fitness-check-9085641″>ये खबर भी पढ़िए… स्कूल बस की सुरक्षा पर नया नियम, हर स्कूल में ट्रांसपोर्ट अफसर होंगे तैनात
कर्मचारियों को दिए निर्देश
सफाई के बाद सिंधिया ने वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सफाई में किसी भी तरह की कोताही न हो। उन्होंने कहा कि डाकघर आम जनता से जुड़ी एक अहम जगह है, इसलिए इसकी स्वच्छता और व्यवस्था सबसे प्राथमिक होनी चाहिए।
/state/madhya-pradesh/mp-storm-rain-deaths-sehore-sagar-9085557″>ये खबर भी पढ़िए… MP में आफत बनी बारिश, आंधी बारिश से पेड़ दूटे, दो मासूमों समेत तीन की मौत
/state/madhya-pradesh/bhopal-job-lure-marriage-rape-case-9085492″>ये खबर भी पढ़िए… मुंबई से आई महिला के साथ भोपाल में दुष्कर्म, आरोपी पर लव जिहाद का आरोप
जनता ने की सराहना
सिंधिया की यह सादगी और काम के प्रति गंभीरता देखकर वहां मौजूद लोग प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। कई लोगों ने मौके पर ही फोटो और वीडियो बनाए, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। लोग सिंधिया के व्यवहार की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसे नेता ही वास्तव में जनता के दिलों में रहते हैं।