एमपी में अधिकारियों को करना होगा 2 साल का कोर्स, मिलेगी डिग्री, खुद उठाना होगा खर्च

MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने दो वर्षीय फाइनेंशियल मैनेजमेंट कोर्स की व्यवस्था की है। कोर्स के दौरान अफसरों को वेतन और भत्ते मिलेंगे। कोर्स का खर्च अफसरों को स्वयं उठाना होगा। वित्त विभाग ने इस कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं। यह कोर्स खजाने और वित्तीय काम संभालने वाले अफसरों के लिए है। इसका उद्देश्य अफसरों को बेहतर प्रशिक्षण देना है। इससे बजट का सही उपयोग और खजाने का प्रबंधन बेहतर होगा। सरकार समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण करवाती रहती है। वित्त विभाग ने कहा है कि जो अधिकारी कोर्स में भाग लेना चाहते हैं, वे 26 मई तक आवेदन दें। 

दो वर्षीय कोर्स 

यह दो वर्षीय कोर्स राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान नई दिल्ली और जेएनयू के संयुक्त प्रयास से तैयार किया गया है। कोर्स पूरा होने पर अधिकारियों को जेएनयू से MBA इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट की डिग्री दी जाएगी। कोर्स जुलाई 2025 से 2027 तक चलेगा और इसमें कक्षा, परियोजनाएं तथा अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं।

/state/madhya-pradesh/bhim-army-announces-bhimrao-agnipath-mahasabha-june-29-9309088″>ये खबर भी पढ़िए… हाईकोर्ट में अंबेडकर प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद के बाद बॉर्डर सील, 800 से अधिक जवान तैनात

अफसरों के लिए वित्तीय जिम्मेदारियां

सरकार अफसरों को इस प्रशिक्षण के दौरान वेतन और भत्ते देने का आश्वासन दे रही है। हालांकि, कोर्स फीस और अन्य व्यक्तिगत खर्च जैसे बोर्डिंग, खेलकूद शुल्क, बिजली बिल आदि अफसरों को स्वयं वहन करना होगा। यह व्यवस्था अफसरों की वित्तीय प्रतिबद्धता को दर्शाती है और सुनिश्चित करती है कि वे प्रशिक्षण के प्रति गंभीर रहें।

/desh/modi-warns-pakistan-from-bhuj-india-9309081″>ये खबर भी पढ़िए… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पाकिस्तान को अल्टीमेटम : भारत पर नजर डाली तो गोली तय

अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण भी शामिल

कोर्स की एक खासियत यह है कि इसमें दो सप्ताह का अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शामिल है। इस दौरान अफसर विदेश में जाकर वैश्विक वित्तीय प्रबंधन के तरीकों को सीखेंगे और भारत में अपनी कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाएंगे। यह अनुभव अफसरों को वित्तीय निर्णयों में और अधिक कुशल बनाएगा।

/desh/country-high-court-seven-new-judges-one-woman-also-included-9309033″>ये खबर भी पढ़िए… देश के अलग-अलग हाईकोर्ट को मिले सात नए जज, एक महिला भी शामिल, जानिए कौन हुए नियुक्त

आवेदन प्रक्रिया और समय सीमा

वित्त विभाग ने 26 मई तक आवेदन जमा करने का निर्देश दिया है। इच्छुक अधिकारी वित्त सेवा के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन विभाग की स्थापना शाखा में जमा करने होंगे। इस कोर्स के लिए चुने गए अधिकारी जुलाई से प्रशिक्षण प्रारंभ करेंगे। यह योजना अफसरों की दक्षता बढ़ाने और राज्य के वित्तीय प्रशासन को आधुनिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

/state/madhya-pradesh/indore-sexual-abuse-case-against-shooting-academy-owner-9308974″>ये खबर भी पढ़िए… इंदौर में लव जिहादी , भाई इमरान और दोस्त फैजान ने युवती को बंधक बना किया सामूहिक दुष्कर्म, 5वीं FIR में 14 धाराओं में केस दर्ज

सरकार की वित्तीय सुधारों की दिशा में कदम

यह कोर्स प्रदेश सरकार की वित्तीय सुधार योजनाओं का हिस्सा है, जो वित्तीय पारदर्शिता, बजट की जवाबदेही और बेहतर वित्त प्रबंधन को प्रोत्साहित करता है। सरकार लगातार अपने अफसरों को प्रशिक्षित कर उनके कौशल में सुधार कर रही है ताकि वे राज्य की आर्थिक नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू कर सकें।

NOTE – अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…