यौन शोषण केस में बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट: नाबालिग पहलवान के बयान के बाद मामला खत्म

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह को राहत दी। कोर्ट ने नाबालिग पहलवान से जुड़े यौन शोषण मामले को खत्म किया। शिकायतकर्ता ने पहले दिए गए बयान से इनकार कर दिया था। उसने कहा कि उसने किसी दबाव में आकर आरोप लगाए थे। दिल्ली पुलिस ने इस केस में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। कोर्ट ने रिपोर्ट और नए बयान को आधार मानकर केस बंद किया।

घटना नहीं हुई, मैं बहकावे में आ गई थी

1 अगस्त 2023 को बंद कमरे में हुई सुनवाई में नाबालिग पहलवान ने कहा कि उसने कोई घटना नहीं देखी जो यौन शोषण के दायरे में आती हो। उसने स्वीकार किया कि वह भावनात्मक दबाव में आकर आरोप लगा बैठी थी।

ये खबर भी पढ़ें…

/state/madhya-pradesh/bhim-army-announces-bhimrao-agnipath-mahasabha-june-29-9309088″>हाईकोर्ट में अंबेडकर प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद के बाद बॉर्डर सील, 800 से अधिक जवान तैनात

कोर्ट ने माना- बयान में भारी बदलाव

कोर्ट ने नाबालिग के बयान को “गंभीर परिवर्तनीय साक्ष्य” माना और इस आधार पर केस खत्म कर दिया। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 15 जून 2023 को इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट भी दाखिल की थी।

दिल्ली पुलिस ने दर्ज की थीं दो एफआईआर

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई थीं। पहली एफआईआर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हुई जिसमें महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया। दूसरी एफआईआर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज की गई थी, जिसमें नाबालिग पहलवान ने शिकायत की थी।

ये खबर भी पढ़ें…

/desh/modi-warns-pakistan-from-bhuj-india-9309081″>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पाकिस्तान को अल्टीमेटम : भारत पर नजर डाली तो गोली तय

पॉक्सो केस से शिकायतकर्ता ने हटाया नाम

इस केस में जब शिकायतकर्ता ने आरोप वापस ले लिए और कोर्ट को बताया कि उसे क्लोजर रिपोर्ट पर कोई आपत्ति नहीं है, तो कोर्ट ने यह मामला खत्म कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें…

/desh/country-high-court-seven-new-judges-one-woman-also-included-9309033″>देश के अलग-अलग हाईकोर्ट को मिले सात नए जज, एक महिला भी शामिल, जानिए कौन हुए नियुक्त

बृजभूषण बोले- बजरंगबली का आशीर्वाद है

दैनिक भास्कर से फोन पर बातचीत में बृजभूषण ने कहा, “यह प्रभु श्रीराम और बजरंगबली का आशीर्वाद है कि मुझे पहली जीत मिली।” उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पहलवानों की उकसावे में नाबालिग ने आरोप लगाए थे।
बृजभूषण ने उम्मीद जताई कि अन्य महिला पहलवानों से जुड़े मामलों में भी उन्हें राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी केस राजनीति से प्रेरित हैं और सच्चाई सामने आएगी।
कोर्ट के फैसले के बाद बृजभूषण के गृहनगर गोंडा में समर्थकों ने ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मनाया। मिठाई बांटी गई और मंदिरों में पूजा अर्चना की गई।

ये खबर भी पढ़ें…

/desh/miss-world-competition-controversy-miss-england-allegations-9306566″>मिस इंग्लैंड ने बीच में छोड़ा Miss World 2025 कॉम्पटीशन, सामने आई बड़ी वजह

केस टाइमलाइन…

तारीख घटना
28 मई 2023 नाबालिग ने यौन शोषण का आरोप लगाया
15 जून 2023 दिल्ली पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की
1 अगस्त 2023 नाबालिग ने बयान बदला
25 मई 2025 कोर्ट ने केस बंद किया

बृजभूषण पर यौन शोषण केस | दिल्ली कोर्ट | देश दुनिया न्यूज

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…