इंदौर के राजा रघुवंशी का शव मिला, पत्नी सोनम अभी भी लापता, खोज अभियान में बारिश बन रही रोड़ा

इंदौर से हनीमून पर शिलांग आए नवविवाहित राजा और सोनम रघुवंशी 23 मई से लापता थे। करीब दस दिन बाद राजा का शव शिलांग के डबल डेकर रूट के पास एक खाई में मिला। परिवार में शोक फैल गया है। सोनम की तलाश अभी भी जारी है। बारिश और कोहरे के कारण खोज में दिक्कत आ रही है। 
पुलिस ने उनकी आखिरी इंस्टाग्राम रील की लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू की थी। राजा और सोनम की शादी 20 मई को इंदौर में हुई थी। वे हनीमून के लिए बेंगलुरु होते हुए मेघालय गए थे। 23 मई को उन्होंने परिवार से आखिरी बार संपर्क किया था। तब से उनके फोन बंद हैं। परिवार और पुलिस दोनों चिंतित हैं।

हनीमून पर निकले थे राजा और सोनम

राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम की शादी 20 मई को इंदौर में हुई थी। शादी के बाद वे हनीमून पर बेंगलुरु होते हुए मेघालय के शिलांग पहुंचे। 23 मई को उन्होंने अपने परिवार से आखिरी बार बात की, जिसके बाद उनके तीनों मोबाइल फोन बंद हो गए। इसके बाद से वे लापता थे।

ये खबर भी पढ़ें…

आखिरी रील ओशरा हिल्स के पास बनाई थी

परिवार ने इस घटना को लेकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सोशल मीडिया पर उनकी आखिरी लोकेशन के आधार पर खोजबीन शुरू की। राजा और सोनम की आखिरी इंस्टाग्राम रील ओशरा हिल्स (Oshra Hills) के पास बनाई गई थी, इसलिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन का दायरा वहीं केंद्रित किया।

ये खबर भी पढ़ें…

/state/madhya-pradesh/indore-couple-missing-in-meghalaya-mp-shankar-lalwani-joins-search-9314443″>लापता दंपती: इंदौर सांसद शंकर लालवानी पहुंचे मेघालय, खाई के नजदीक मिला कपल का सामान

शव मिलने के बाद परिवार में मातम

राजा का शव मिलने के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन और खासकर माता-पिता बेहद दुखी और चिंतित हैं। बेटे की सलामती की उम्मीद लिए परिवार लगातार सोनम की खोज में जुटा हुआ है।

सीएम मोहन यादव ने राजा रघुवंशी के निधन पर जताया शोक

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट कर राजा रघुवंशी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि इंदौर निवासी राजा रघुवंशी का पार्थिव शरीर मिलने का समाचार अत्यंत दुखद है। उनकी पत्नी सोनम की खोज जारी है। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

कैलाश विजयवर्गीय ने पोस्ट कर जताया शोक 

इंदौर के युवा राजा रघुवंशी के निधन की खबर से कैलाश विजयवर्गीय ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि राजा और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी शिलांग के ओसरा हिल्स की यात्रा पर गए थे। अब राजा का शव मिलने की खबर से मन बहुत व्यथित हुआ है। विजयवर्गीय ने भगवान से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और परिवार को यह दुख सहने की ताकत मिले। यह घटना पूरे इलाके में शोक का माहौल बना चुकी है।

ये खबरें भी पढ़ें…

/state/madhya-pradesh/mp-monsoon-update-weather-report-9328553″>MP Monsoon Update: एमपी की तरफ नहीं बढ़ रहा मानसून, अब 10 जून के बाद ही होगी एंट्री

/state/madhya-pradesh/khushi-kulwal-suicide-case-ias-patwari-patwaala-drug-link-reopen-indore-9328329″>यशवंत क्लब मेंबर खुशी कूलवाल, सीनियर IAS, राहुल पाटवाला, नाना पटवारी कैसे आपस में हुए लिंक

बारिश और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

शिलांग क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश और घना कोहरा खोज अभियान में बड़ी बाधा बना है। पहाड़ी इलाकों में खाई और जंगल होने के कारण तलाशी कार्य कठिन हो गया है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन पूरी ताकत से सोनम की खोज कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें…

/state/chhattisgarh/dilapidated-buildings-broken-windows-and-leaking-roofs-are-the-hallmarks-of-schools-in-chhattisgarh-9328431″>छत्तीसगढ़ में स्कूलों के जर्जर भवन, टूटी खिड़कियां, और टपकती छतें

पुलिस की अगली रणनीति

पुलिस ने आसपास के गांवों और जंगलों में पैनी नजर रखी हुई है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों से अपील की गई है कि वे सोनम के किसी भी सुराग की सूचना तुरंत दें।

 

लापता दंपती | राजा रघुुवंशी | मध्यप्रदेश 

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…