देश में कोरोना का खतरा बरकरार : 24 घंटे में 6 मौतें, एक्टिव केस 3976

देश दुनिया न्यूज: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सक्रिय केसों की संख्या 3976 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 10 दिनों में मामले 15 गुना बढ़े हैं। केरल में सबसे ज्यादा 1435 केस हैं। महाराष्ट्र में 506 सक्रिय मरीज हैं। कोरोना से कुल 34 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में छह मौतें हुईं। सोमवार को अहमदाबाद में 18 साल की गर्भवती लड़की और 47 साल की महिला की कोरोना से मौत हुई। 

दिल्ली में 22 साल की लड़की और तमिलनाडु में 25 साल के युवक की कोरोना से मौत हुई। कर्नाटक सरकार ने पब्लिक एडवाइजरी जारी की है। लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और स्वच्छता का ध्यान रखने को कहा गया है। बुखार, खांसी, सीने में दर्द या सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत जांच कराएं। राज्य में 253 सक्रिय मामले हैं।

/state/madhya-pradesh/mp-corona-new-variant-alert-guidelines-expected-june-2025-9326474″>ये खबर भी पढ़िए…कोरोना फिर लौट आया! नए वेरिएंट से अबतक 1 मौत, जल्द जारी हो सकती है गाइडलाइन

कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े

देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या अब 3976 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 10 दिनों में कोरोना के मामले 15 गुना बढ़े हैं। केरल में सबसे ज्यादा 1435 सक्रिय केस हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 506 मामले हैं।

/state/madhya-pradesh/mp-corona-health-department-preparations-active-cases-2025-9314271″>ये खबर भी पढ़िए…मध्य प्रदेश में कोरोना वेरिएंट जेएन-1 के 6 सक्रिय मरीज मिले, ज्यादातर इंदौर में

प्रभावित राज्यों की स्थिति

कोरोना से बीते 24 घंटों में 6 मौतें हुईं, जिनमें अहमदाबाद की 18 साल की गर्भवती लड़की और 47 साल की महिला भी शामिल हैं। दिल्ली और तमिलनाडु में भी युवा मरीजों की मौत हुई है। कर्नाटक सरकार ने भी पब्लिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और स्वच्छता का ध्यान रखने की सलाह दी गई है।

/desh/dr-soumya-swaminathan-biography-covid-case-in-india-9327149″>ये खबर भी पढ़िए…भरोसे की आवाज बनी वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन कोरोना के केस को लेकर अब क्या कह रहीं

केंद्र सरकार की कोविड से निपटने की तैयारी

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और आयुष मंत्रालय पूरी तरह सतर्क हैं। कोविड की पिछली लहरों में बनाए ऑक्सीजन प्लांट, ICU बेड्स और अन्य संसाधनों की समीक्षा की जा चुकी है। सभी राज्यों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

/state/chhattisgarh/chhattisgarh-first-corona-infected-patient-recovered-within-72-hours-9313299″>ये खबर भी पढ़िए…72 घंटे में ही ठीक हो गया छत्तीसगढ़ का पहला कोरोना संक्रमित मरीज

भारत में मिले कोविड-19 के नए वैरिएंट्स

आईसीएमआर के निदेशक डॉ. राजीव बहल ने बताया कि भारत में चार नए वैरिएंट मिले हैं। ये हैं LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1। JN.1 सबसे ज्यादा पाया गया है। NB.1.8.1 में कुछ म्यूटेशन तेजी से फैलते हैं और कोविड इम्यूनिटी को प्रभावित करते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन्हें चिंता का विषय नहीं माना है। इन्हें निगरानी में रखा गया है।

मिजोरम में 7 महीने बाद कोविड के नए मामले

मिजोरम में 7 महीने बाद कोविड के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन जारी रखने और घबराने की जरूरत नहीं होने की अपील की है।

महाराष्ट्र में टेस्टिंग और केस रिपोर्ट

महाराष्ट्र में 31 मई को 68 नए मामले दर्ज किए गए। जनवरी 2025 से अब तक राज्य में 10,324 कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें 681 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। मुंबई में जनवरी से अब तक 411 केस रिपोर्ट हुए हैं।

भारत में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति

विषय आंकड़े / विवरण
सक्रिय मामले 3976
केरल के केस 1435
महाराष्ट्र के केस 506
कोरोना से कुल मौतें 34
बीते 24 घंटे में मौतें 6
नए वैरिएंट्स LF.7, XFG, JN.1, NB.1.8.1
मिजोरम के नए मामले 2 (7 महीने बाद)

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

  • Related Posts

    0x1e0af8c4

    0x1e0af8c4

    Read more

    0xc3aaf55d

    0xc3aaf55d

    Read more

    You cannot copy content of this page