रायसेन — मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार हेतु 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं शासकीय सेवक

रायसेन, 07 जून 2025

जिले में नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों से मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए आवेदन 15 जुलाई तक आमंत्रित किए गए है।

कलेकटर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि जिला अधिकारी अपने-अपने विभाग के नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार हेतु आवेदन करने के लिए प्रेरित करें।

जिन शासकीय सेवकों ने मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के विज्ञापन में वर्णित कार्यक्षत्रों के अंतर्गत पहल एवं नवाचार का अनुप्रयोग किया है, वह शासकीय सेवक पुरस्कार हेतु आवेदन कर सकते हैं।

शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार नवाचार के लिए वर्ष 2025 में प्रदान किए जाने वाला मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार उन्हीं आवेदकों को प्रदान किया जाएगा, जिन आवेदकों ने 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक की समयावधि में नवाचार एवं उत्कृष्ट पहल की हैं।

इस पुरस्कार के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट www.awards.mp.gov.in पर देखा जा सकता है।

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…