पचमढ़ी में मोबाइल जमा करके भाजपा नेताओं ने सीखा सुशासन, संगठन और सत्ता संतुलन का पाठ

BHOPAL. मध्यप्रदेश की सुरम्य वादियों के बीच बसा पचमढ़ी भाजपा की राजनीतिक साधना का केंद्र बना है। पार्टी के बहुचर्चित तीन दिनी प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत शनिवार, 14 जून को गोपनीय और अनुशासित अंदाज में हुई। बैठक में मंत्री, सांसद और विधायकों को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी।

यहां सिर्फ नीति, नीयत और निष्ठा का पाठ था, जिसे पढ़ाने पहुंचे खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, वन मंत्री भूपेंद्र यादव और सांसद सुधीर गुप्ता जैसे धुरंधर। अमित शाह ने नेताओं से साफ तौर पर कहा कि अपने व्यवहार, विचार और बयान पर हमें ध्यान देना होगा। कहीं ऐसा न हो कि जनता हमें भी कांग्रेसियों की कतार में लाकर खड़ा कर दे। 

बाहर नहीं आए फोटो-वीडियो

प्रशिक्षण सत्र की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सभी 201 नेताओं के मोबाइल फोन पहले ही बाहर जमा करा लिए गए थे। तीन घंटे तक 165 विधायकों, 29 लोकसभा और 7 राज्यसभा सांसदों एकाग्रता, अनुशासन और संगठन की शक्ति पर फोकस किया। अंदर की बैठक की कोई तस्वीर और वीडियो भी मीडिया में नहीं आए। 

अमित शाह का साफ संदेश 

अमित शाह ने जनसंघ से लेकर भाजपा के सशक्त केंद्र बनने तक के सफर को रेखांकित किया। उनके भाषण में इतिहास के साथ भविष्य की रणनीति भी साफ झलक रही थी। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी की विकास परिकल्पना को विस्तार से समझाया। उन्होंने मध्यप्रदेश की उपलब्धियों पर भी रोशनी डाली।

वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने समय प्रबंधन, संवाद की मर्यादा और व्यवहार की शालीनता समझाई। कहा गया कि एक जनप्रतिनिधि की पहचान केवल उसके भाषण से नहीं, बल्कि उसके आचरण और कार्यक्षमता से बनती है। रात को एक घंटे का विशेष सत्र रखा गया था, जिसका नेतृत्व वरिष्ठ नेताओं ने किया। इस सत्र में भाजपा के मध्यप्रदेश में उदय, संघर्ष और सफलता की कहानियां साझा की गईं। 

और क्या बोले अमित शाह 

अमित शाह उद्घाटन सत्र में जनसंघ से भाजपा-1951 से 2025 विषय पर सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन वही ला सकते हैं, जो अंतिम क्षण तक विद्यार्थी रहते हैं, जिनमें सीखने की ललक होती है। आज पंचायत से लेकर पार्लियामेन्ट तक भाजपा की स्वीकारोक्ति देख सकते हैं। सुव्यवस्थित, शिक्षित, विकसित देश के लिए भाजपा सरकार जरूरी है।

तीन साल में गंगानगर तक बहेगा सिन्धु जल, पाकिस्तान बून्द-बून्द के लिए तरसेगा। मध्यप्रदेश भाजपा की शानदार परंपरा रही है। कुशाभाऊ ठाकरे अपने जीवन का क्षण-क्षण पार्टी को समर्पित किया है और राजमाता विजयाराजे सिंधिया व सुंदरलाल पटवा जैसे मनीषियों का इसे आशीर्वाद मिला है। हम सभी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और पार्टी ने हमारी योग्यता तथा क्षमता के आधार पर हमें आगे बढ़ाया है, सांसद और विधायक बनाया है। उद्घाटन सत्र की प्रस्‍तावना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रखी। उद्घाटन सत्र को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी सम्बोधित किया।

सीएम बोले- क्या और कैसे काम हों, इस पर विचार करना जरूरी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान पर भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान प्रेरित आतंक को समूल नष्ट करने का काम किया है। अलगाववाद, नक्सलवाद और आतंकवाद की गतिविधियां होती रहती थी, लेकिन मोदी जी के कार्यों और नीतियों से नक्सलवाद और आतंकवाद को लगभग समाप्त कर दिया है। अमित शाह जी ने देश के अंदर नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने का प्रण लिया है।

आज आयोजित सांसद एवं विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग हमारी भूमिका को और मजबूत बनाने का काम करेगा। हम सभी सिद्धांतों और आदर्शों पर आधारित राजनीतिक दल के कार्यकर्ता हैं। यह किसी परिवार, जाति या वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है। हमारे लिए जनता की सेवा ही सर्वोपरि है।

सांसद, विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री हम सभी एक विशिष्ठ विचारधारा से जुड़े हुए कार्यकर्ता हैं। हमें अपने कार्य के आधार पर जिम्मेदारी मिलती है। जनप्रतिनिधि होने के नाते हम सभी को अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए क्या और कैसे काम होना चाहिए, इस पर विचार करना जरूरी है।

अमित शाह की देर से हुई आमद 

हालांकि गृह मंत्री अमित शाह के पचमढ़ी पहुंचने में अहमदाबाद विमान हादसे के चलते देरी हुई, फिर भी जब वे पहुंचे तो पूरा प्रशिक्षण वर्ग उनके भाषण में डूब गया। वे दोपहर 3 बजे पचमढ़ी पहुंचे, जहा उनका स्वागत किया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हैलीपेड पर उनका स्वागत किया। अब 16 जून को समापन सत्र में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह विशेष संबोधन देंगे। इस दौरान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश भी मौजूद रहेंगे, जो तीनों दिन प्रशिक्षण वर्ग की निगरानी और मार्गदर्शन में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें… 

BJP नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा कोरोना पॉजिटिव, जिन मंत्री-विधायक के साथ घूमे वो सब पचमढ़ी में

पचमढ़ी से चलेगी एमपी सरकार! BJP का प्रशिक्षण शिविर शुरू

पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर में BJP सांसदों-विधायकों को मोबाइल से दूरी, टाइम मैनेजमेंट से लेकर भाषण कला तक की मिलेगी ट्रेनिंग

पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर में MP-MLA सीखेंगे टाइम मैनेजमेंट, पब्लिक डीलिंग; शिवराज सिंह बताएंगे मोदी का MP विजन

 

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…