इस दिन भोपाल में नहीं चलेंगे ऑटो-टैक्सी, यात्रियों को झेलनी होगी परेशानी

MP News: भोपाल में 14 जुलाई को टैक्सी और ऑटो सेवाएं पूरी तरह ठप रहेंगी। टैक्सी यूनियन कल्याण समिति के बैनर तले ड्राइवर सुबह 11 से शाम 5 बजे तक डॉ. अंबेडकर जयंती पार्क में विरोध प्रदर्शन करेंगे। यूनियन का दावा है कि 2500 से ज्यादा टैक्सी ड्राइवर और 2000 से अधिक ऑटो चालक इस हड़ताल में शामिल होंगे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा, जिसके लिए पुलिस से अनुमति ली जा चुकी है।

भोपाल में टैक्सी और ऑटो बंद क्यों रहेंगे?

रेलवे स्टेशनों पर हो रही अवैध वसूली टैक्सी यूनियन का कहना है कि भोपाल, रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशनों पर टैक्सी चालकों से जबरन 10 रुपए प्रति फेरे वसूला जा रहा है। जबकि प्राइवेट गाड़ियों को 15 मिनट तक फ्री पार्किंग मिल रही है। इससे रोज 20 हजार तक की अवैध वसूली हो रही है, जो चालकों की जेब पर बोझ बन चुकी है।

एयरपोर्ट पर नहीं है उचित पार्किंग सुविधा

राजा भोज एयरपोर्ट पर पारंपरिक टैक्सी चालकों को पार्किंग की अनुमति नहीं दी जाती, जबकि Ola-Uber वाहनों को जगह मिलती है। यूनियन की मांग है कि जिन टैक्सियों के पास कमर्शियल परमिट है, उन्हें एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसे पब्लिक पिकअप पॉइंट्स पर पार्किंग सुविधा मिलनी चाहिए।

प्राइवेट वाहनों का टैक्सी में अतिक्रमण

यूनियन ने कहा कि एयरपोर्ट पर प्राइवेट गाड़ियों के ड्राइवर Ola-Uber की बुकिंग रद्द कराकर सवारी को लालच देकर बिठा लेते हैं। इससे टैक्सी चालकों की कमाई घटती है और यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है।

टेक्निकल गड़बड़ियां और फिटनेस में लापरवाही ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की फिटनेस मशीनों में खामियों के चलते
वाहनों को अक्सर “फिटनेस फेल” कर दिया जाता है। इसके कारण ड्राइवरों को आर्थिक नुकसान होता है।
यूनियन ने मांग की है कि तकनीकी सुधार किए जाएं।

new-project-50_1752324927

पैनिक बटन में भारी चार्ज, लेकिन खराब सुविधा

पैनिक बटन की कीमत बाजार में 4 हजार है, लेकिन चालकों से 13 हजार तक वसूला जा रहा है। अधिकतर बटन ठीक से काम भी नहीं करते, इसलिए इसे एक तरह की अवैध वसूली बताया गया है। बता दें पैनिक बटन सरकार ने पैंसेंजर कमर्शियल वाहनों में अनिवार्य किया है। यह बटन सवारी बैठने वाली जगहों पर लगा होता है। इमरजेंसी में ड्राइवर के पास अलार्म भेजता है।

ऐसे समझें पूरी खबर

  • भोपाल में 14 जुलाई को टैक्सी-ऑटो सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी।

  • करीब 4500 चालक मांगों को लेकर डॉ. अंबेडकर पार्क में प्रदर्शन करेंगे।

  • रेलवे, एयरपोर्ट, बस स्टैंडों पर अवैध वसूली और भेदभाव मुख्य मुद्दा है।

  • फिटनेस टेस्ट, पैनिक बटन और प्राइवेट वाहनों की सेवाओं पर भी सवाल।

  • प्रदर्शन को पुलिस से अनुमति मिली, शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा।

यूनियन की मुख्य मांगें क्या हैं?

रेलवे स्टेशनों पर अवैध वसूली तुरंत रोकी जाए। सभी पब्लिक पिकअप पॉइंट्स पर उचित पार्किंग दी जाए। प्राइवेट वाहनों द्वारा टैक्सी अतिक्रमण पर रोक लगे। अवैध टू-व्हीलर टैक्सी सेवाएं तुरंत बंद हों। Ola-UBER जैसी कंपनियों पर भी सरकारी दरें लागू हों। फिटनेस मशीनों की तकनीकी जांच और सुधार हों। यूनियन को स्थायी कार्यालय दिया जाए।

प्रदर्शन से किन-किन जगहों पर पड़ेगा असर?

इस हड़ताल से भोपाल रेलवे स्टेशन, रानी कमलापति स्टेशन, हबीबगंज, एयरपोर्ट, बस स्टैंड जैसे प्रमुख केंद्रों पर असर होगा। यात्रियों को ऑटो और टैक्सी से आना जाना करने वाले लोगों को वैकल्पिक वाहन खोजने में दिक्कतें हो सकती हैं।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल में प्रदर्शन | Public Transport 

  • Related Posts

    MPCA में ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं दिग्विजय सिंह को प्रेसिडेंट बनाना चाहते थे संजय जगदाले

    महापौर के बेटे के भाषण पर बधाई देकर पूरे प्रदेश में फिर चर्चा में आए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महानआर्यमन सिंधिया को भी…

    Read more

    JKSSB Recruitment : 10वीं पास से ग्रेजुएट तक के लिए सरकारी नौकरी, सैलरी 1 लाख

    जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने 621 पदों पर बड़ी भर्ती का ऐलान…

    Read more

    You cannot copy content of this page