कलेक्टर विश्वकर्मा ने अधिकारियों को दिए मूंग उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश स्कूलों का भी सतत् निरीक्षण कर शैक्षणिक कार्य और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जांचने के निर्देश…

रायसेन, 16 जुलाई 2025
प्रदीप धाकड़ मो.9425654291
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन, उर्वरकों की उपलब्धता और वितरण, सीएम हेल्पलाईन,स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन वितरण कार्य की विस्तृत समीक्षा की गई। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर विश्वकर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल समय पर खुलें और शिक्षक निर्धारित समय पर स्कूलों में उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नियमित स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मध्यान्ह भोजन वितरण की भी जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और मेनू अनुसार ही मध्यान्ह भोजन मिले। कहीं से भी निम्न गुणवत्ता के मध्यान्ह भोजन वितरण की शिकायत प्राप्त ना हो। उन्होंने विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक वितरण की भी जानकारी लेते हुए सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि स्कूलों का निरीक्षण कर देखें कि सभी बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितररित हो गई हैं।
कलेक्टर विश्वकर्मा ने समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन कार्य की समीक्षा करते हुए उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि मूंग उपार्जन केन्द्रों का सतत् निरीक्षण करें तथा शासन की उपार्जन नीति अनुसार मूंग उपार्जन कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने सभी एसडीएम को भी अपने क्षेत्रों में मूंग उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।
इसी प्रकार आवारा या निराश्रित गौवंश सड़कों पर ना रहे, इसके लिए एसडीएम, जनपद सीईओ को निर्देशित करते हुए कलेक्टर विश्वकर्मा ने कहा कि अधिकारी सतत् भ्रमण करें। साथ ही आवारा या निराश्रित गौवंश को गौशालाओं में छुड़वाया जाए। जिन पशुपालकों द्वारा अपने गौवंश को सड़कों पर छोड़ा जा रहा है, उन्हें समझाईश दें और इसके उपरांत भी नहीं मानने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर विश्वकर्मा ने जिले में उर्वरकों की उपलब्धता और किसानों को वितरण की भी जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों का स्टॉक रहे। किसानों को गुणवत्तापूर्णक उर्वरक ही मिले, यह भी सुनिश्चित कराएं। इसके लिए निजी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करें तथा उर्वरकों के सैम्पल लिए जाएं। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में उर्वरकों की नियमित आपूर्ति हो रही है। अभी जिले में 3000 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है तथा गुरूवार तक दो हजार मीट्रिक टन यूरिया जिले को प्राप्त होगा। कलेक्टर विश्वकर्मा ने निर्देश दिए कि जिले में कहीं से भी उर्वरक वितरण में अव्यवस्था की जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत समाधान कराएं।
इसी प्रकार सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण की भी समीक्षा करते हुए उन्होंने गंभीरतापूर्वक समयावधि में सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने भी अधिकारियों को स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार सहित डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, उप संचालक कृषि, डीपीसी सहित अन्य जिला अधिकारी भी उपस्थित रहे।
  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली   डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के एम.पी. बोर्ड शाखा में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के…

    Read more

    You cannot copy content of this page