रायसेन, 17 जुलाई 2025 — सिक्यूरिटी गार्ड और सुपरवाईजर की भर्ती हेतु जनपद पंचायतों में लगेंगे शिविर…

रायसेन, 17 जुलाई 2025
प्रदीप धाकड़ मो.9425654291
रायसेन जिले में सिक्यूरिटी स्किल काउंसिल इंडिया लिमिटेड द्वारा जनपद पंचायत स्तर पर जिला पंचायत और मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में संस्था एसएससीआई नीमच द्वारा युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराते हुए सुरक्षा गार्ड और सुपरवाईजर पद पर युवाओं का चयन किया जाएगा।
जिले की जनपद पंचायत बेगमगंज में 22 जुलाई को, जनपद पंचायत गैरतगंज में 23 जुलाई को, जनपद पंचायत सिलवानी में 24 जुलाई को, जनपद पंचायत उदयपुरा में 25 जुलाई को, जनपद पंचायत बाड़ी में 28 जुलाई को, जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज में 29 जुलाई को, जनपद पंचायत सांची में 30 जुलाई को भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जनपद पंचायतों में यह भर्ती शिविर जनपद पंचायत प्रांगण में आयोजित किए जाएंगे। इनके अतिरिक्त 31 जुलाई को रायसेन में जिला रोजगार कार्यालय में भर्ती शिविर आयोजित किया जाएगा।
इन सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाईजर भर्ती शिविरों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 21 से 40 वर्ष की आयु के न्यूनतम 10वीं पास बेरोजगार युवा शामिल हो सकते हैं। आवेदक की ऊंचाई 168 सेमी, वजन 55 किलोग्राम व शैक्षणिक योग्ता न्यूनतम हाईस्कूल उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण होना चाहिए। चयनित होने पर संस्था द्वारा निर्धारित पंजीयन शुल्क 350 रू एवं चयनित युवक का प्रशिक्षण व्यय 10500 रू का भुगतान युवक को प्रशिक्षण केन्द्र नीमच में स्वयं करना होगा।
  • Related Posts

    बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम, राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी घोषित

    बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस सिस्टम के कारण 6…

    KK श्रीवास्तव के करीबी कांग्रेसी नेता पर जेल में हमला, हालत गंभीर

    रायपुर सेंट्रल जेल में तांत्रिक केके श्रीवास्तव के करीबी रहे युवा कांग्रेस के नेता आशीष शिंदे पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जेल के भीतर बदमाशों ने…