
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 जून को विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा सामने आया है। रिपोर्ट में इस दुर्घटना के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को जिम्मेदार ठहराया गया है। लेकिन, इस हादसे में सिर्फ RCB ही नहीं, बल्कि विराट कोहली का भी नाम सामने आया है। आइए जानते हैं रिपोर्ट में किस बुनियाद पर कोहली को जिम्मेदार ठहराया गया?
RCB की लापरवाही
रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि RCB ने विक्ट्री परेड के लिए कर्नाटक सरकार से कोई अनुमति नहीं ली थी। 3 जून को IPL 2025 में खिताब जीतने के बाद, RCB ने पुलिस को केवल परेड के बारे में जानकारी दी, लेकिन कोई औपचारिक अनुमति नहीं मांगी। जब बड़े आयोजनों के लिए कानूनी रूप से अनुमति लेना जरूरी होता है, तो RCB की यह लापरवाही बड़ी वजह बनी।
🚨 RCB Victory Parade: Today at 5 pm IST. ‼️
Victory Parade will be followed by celebrations at the Chinnaswamy stadium.
We request all fans to follow guidelines set by police and other authorities, so that everyone can enjoy the roadshow peacefully.
Free passes (limited… pic.twitter.com/raJMXlop5O
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 4, 2025
बिना सोचे-समझे किया आमंत्रित
आरसीबी ने 4 जून को सोशल मीडिया पर फ्री एंट्री की घोषणा की और लोगों को स्टेडियम तक पहुंचने के लिए आमंत्रित किया। वहीं विराट कोहली ने भी इसको लेकर एक वीडियो शेयर किया गया। कोहली ने अपने वीडियो के माध्यम से बेंगलुरु के प्रशंसकों को उत्सव में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। इन पोस्ट्स को 44 लाख से ज्यादा बार देखा गया। इसके बाद तीन लाख से ज्यादा लोग स्टेडियम और आसपास जमा हो गए। इस अचानक आई भीड़ को संभालने में आयोजकों की नाकामी से भगदड़ मच गई।
“I’m going to feel the real side of it when we get to Bengaluru tomorrow and celebrate this with the city” – Virat Kohli ❤️🙌
King Kohli walks into the dressing room with ABD, talks about Rajat’s leadership, Jitesh’s smartness, and the team coming together to achieve this… pic.twitter.com/aqLY7LHvvE
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 4, 2025
कर्नाटक सरकार के बेंगलुरु भगदड़ की रिपोर्ट को एक नजर में समझें…
|
स्टेडियम की क्षमता से अधिक भीड़
चिन्नास्वामी स्टेडियम की क्षमता केवल 35 हजार है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, तीन लाख से अधिक लोग इकट्ठा हो गए। गेट नंबर 1, 2 और 21 पर भगदड़ मच गई। वहीं पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। इससे न केवल स्टेडियम के अंदर बल्कि आसपास के इलाकों में भी भारी भीड़ जमा हो गई, जो पूरी तरह से अव्यवस्थित और खतरनाक हो गई थी।
ये खबर भी पढ़िए…विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट वायरल, जानें किस सब्जेक्ट में मिले कितने नंबर
जानें आयोजकों ने क्यों नहीं रद्द की परेड?
हालांकि, सरकार की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि परेड को अचानक रद्द करने से और ज्यादा हिंसा हो सकती थी। साथ ही शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती थी। इसीलिए आयोजन का समय घटाकर और निगरानी बढ़ाकर स्थिति को काबू में किया गया।
IPS अधिकारी को किया गया बहाल
इस हादसे के बाद कर्नाटक के मंत्री शरण प्रकाश पाटिल ने कहा कि इस मामले में चूक हुई है और कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) ने सस्पेंड किए गए IPS अधिकारी विकास कुमार को बहाल कर दिया। ट्रिब्यूनल ने यह भी कहा कि पुलिस के पास कोई जादू की छड़ी नहीं होती और RCB ने जरूरी अनुमति नहीं ली थी, जिससे भारी भीड़ को नियंत्रित करना असंभव था।
ये खबर भी पढ़िए…विराट कोहली : संन्यास के बाद आखिर क्या है फ्यूचर प्लान? खुद किया खुलासा
BCCI ने भी RCB व KSCA से मांगा जवाब
BCCI लोकपाल ने भी इस घटना की जांच शुरू की है और RCB व KSCA से जवाब मांगा है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि RCB ने सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया और सेरेमनी में लापरवाही बरती। BCCI लोकपाल ने यह भी कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, RCB को अपनी फ्रेंचाइजी नहीं बेचनी चाहिए।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
बेंगलुरु भगदड़ | virat kohli | आईपीएस अधिकारी | आईपीएस विकास कुमार | IPS Vikas Kumar