
छत्तीसगढ़ में आज आम जनता को यातायात संबंधी भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में राज्यव्यापी चक्काजाम (Statewide Chakka Jam) का ऐलान किया है। यह प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा।
कांग्रेस ने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ बताते हुए कहा है कि यह केंद्र सरकार की एक सोची-समझी साजिश है, जिसके खिलाफ जनता को सड़क पर उतर कर आवाज उठानी होगी।
नेशनल हाईवे और प्रमुख सड़कों पर होगा जाम
राज्य के सभी 33 जिलों में चक्काजाम की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रमुख शहरों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा में हाईवे, फ्लाईओवर और चौराहों को कांग्रेस कार्यकर्ता जाम करेंगे।
रायपुर में जाम लगने की आशंका वाले स्थान:
- श्रीराम मंदिर चौक (VIP रोड)
- करेंसी टावर के पास
- धरसींवा, धनेली
- मैग्नेटो मॉल
- अभनपुर और आरंग टोल प्लाजा
- बिलासपुर में जाम की प्रमुख जगहें:
- सकरी-पेंड्रीडीह फ्लाईओवर
- रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बाधित होने की आशंका
ये खबर भी पढ़ें… ED ने किया बड़ा खुलासा…कई घोटालों से मिले पैसे को ऐसे इन्वेस्ट करता था चैतन्य बघेल
अन्य जिलों में भी आंदोलन की तैयारियां
- जगदलपुर: आमागुड़ा चौक
- अंबिकापुर: BTI के पास
- रायगढ़: कोतरा रोड ओवरब्रिज
- जांजगीर-चांपा: तरौंद चौक
- जशपुर: कांसाबेल मार्ग
इन इलाकों में भी कांग्रेस कार्यकर्ता चक्काजाम करेंगे।
स्कूल बस और एम्बुलेंस को छूट,बाकी सेवाएं प्रभावित
कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि स्कूल बसों और एम्बुलेंस सेवाओं को चक्काजाम से मुक्त रखा जाएगा। लेकिन ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों, व्यापारियों और यात्रियों को इस दौरान खासा असुविधा हो सकती है।
कांग्रेस का आरोप: गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश
कांग्रेस ने कहा है कि चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी केंद्र सरकार द्वारा किया गया राजनीतिक हमला है। इस विरोध में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं। पार्टी ने आंदोलन की निगरानी के लिए 12 वरिष्ठ नेताओं को जिला प्रभारी नियुक्त किया है।
ये खबर भी पढ़ें… जांच के बाद 4 महीने चैतन्य बघेल गिरफ्तार… अरेस्ट के बाद कांग्रेस करेगी अहम बैठक
|
क्या है चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी का मामला?
चैतन्य बघेल को 18 जुलाई को भिलाई से ED द्वारा गिरफ्तार किया गया। एजेंसी के मुताबिक चैतन्य को छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े ₹16.70 करोड़ मिले। इस रकम को उन्होंने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट किया।
आरोप है कि इस ब्लैक मनी को वाइट करने के लिए फर्जी निवेश दिखाए गए। पूरे घोटाले में ₹1000 करोड़ से ज्यादा की हेरफेर की गई। कांग्रेस इन आरोपों को मनगढ़ंत और बदले की कार्रवाई बता रही है।
आज दोपहर 12 से 2 बजे तक छत्तीसगढ़ की सड़कों पर आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कांग्रेस की ओर से किए जा रहे इस चक्काजाम से कई जिलों में यातायात ठप रहने, व्यापारिक गतिविधियों के बाधित होने और यात्रियों को परेशानियां उठाने की आशंका है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧