
बरेली,25 जुलाई 2025
प्रदीप धाकड़ मो.9425654291
बरेली। नगर में राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा आयोजित पांच दिवसीय शिवलिंग निर्माण महोत्सव का एक वर्षीय विश्राम दिवस समारोह मानस सत्संग भवन में सम्पन्न हुआ ।अंतिम दिवस पूजा पब्लिक स्कूल, किडजी स्कूल ,एम पी आदर्श स्कूल, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ सुन्दर और मनमोहक शिवलिंग का निर्माण किया ।ख़ास बात देखने को यह रहीं कि अपने अपने स्कूल के छात्रों को उनके शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा शिवलिंग निर्माण करने में सहयोग देते रहे जिससे बच्चों में उत्साह देखा गया ।
नरसिंह अखाड़ा की बेटियों ने किया शस्त्र प्रदर्शन
धार्मिक और नैतिक शिक्षा के साथ नरसिंह अखाड़ा की स्कूली छात्राओं ने शस्त्र प्रदर्शन करते हुए यह भी जताया कि धार्मिक और नैतिक संस्कार ग्रहण करने के साथ अपने धर्म की रक्षा करने के लिए यदि शस्त्र उठाने की आवश्यकता पड़े तो हमें शस्त्र चलाने में दक्षता हासिल होना जरूरी है।
आयोजन में गुरू जनो ने किया समरसता महाकुंभ 2025 के लोगो का लोकार्पण आयोजन के मंच पर विराजमान श्री श्री 1008 कम्प्यूटर बाबा, चंद्रकांत शास्त्री, देवी रुक्मणी ,माधवदास महराज ने समरसता महाकुंभ 2025 के लोगो और भूमि पूजन का मशाल जलाकर लोकार्पण किया साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय हिन्दू सेना टीम को गीता भेंट कर सम्मान किया।राष्ट्रीय हिंदू सेना के नव नियुक्त जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे नगर अध्यक्ष वैभव शर्मा का गीता भेंट कर सम्मान किया वहीं राष्ट्रीय हिंदू सेना के सक्रिय कार्यकर्ता श्याम सिंह राजपूत, विपिन श्रीवास्तव,राकेश सोनी, जगदीश राजपूत,चंदू भैया रैकवार,रूपेश मेहरा,मंगल सिंह चौधरी नगर में यात्री पूछताछ केंद्र के माध्यम से जनसेवा करने के लिए पत्रकार एवं राष्ट्रीय हिंदू सेना के मीडिया प्रभारी तुलसी धाकड़ को पुष्प माला पहना कर गीता भेंट कर सम्मान किया।
बच्चों को जीवन का उद्देश्य समझाते हुए दिए उपदेश
मंच के माध्यम से कंप्यूटर बाबा जी ने स्कूली छात्र छात्राओ को जीवन में सफलता हासिल करने के लिए बच्चों को उपदेश देते हुए कहा कि सफल होने के लिए जीवन में उद्देश्य जरूरी है उद्देश्य ही सफलता की प्राप्ति होती है इसलिए दृढ़ निश्चय और विश्वास के साथ मेहनत करते रहना चाहिए।
कम्प्यूटर बाबा जी ने राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं के साथ सत्संग भवन प्रांगण में वृक्ष रोपण किया आयोजन के अंतिम क्षणों में समस्त स्कूल से आए बच्चों को फल एवं प्रशादी वितरित की गई ।