
INDORE. इंदौर में कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट के काम में जुड़े झंवर परिवार में जमकर विवाद हो गया। मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया। इसके बाद परिवार के ही एक सदस्य ने अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।
हालांकि तुकोगंज पुलिस ने इसमें जाने-माने रियल एस्टेट कारोबारी उत्तम झंवर का नाम केस में नहीं डाला और अन्य चार को आरोपी बना दिया। उत्तम का नाम नहीं जोड़े जाने पर तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव का कहना है आगे विवेचना जारी है उसके बाद आगे कार्रवाई होगी।
श्रेयस की शिकायत, इन पर केस
श्रेयस झंवर ने थाना तुकोगंज में शिकायत की। जिस पर अवनेंद्र जोशी, संवादनगर तुकोगंज, किशोर, मोर्या हिल्स कनाडिया विष्णु झंवर पिता सूरजनारायण झंवर, 16/2 न्यू पलासिया मोर्या हिल्स और विजय के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 118(1), 296, 3(5) और 351(3) के तहत केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें…
MP News: जजों ने कोर्ट में ही देखी एमपीएनआरसी पोर्टल पर फर्जी मार्कशीट, MPOnline को चेतावनी
4 पॉइंट्स में पूरी खबर समझें…👉 घटना का कारण: इंदौर के बिल्डर झंवर परिवार में कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट के काम को लेकर बकाया हिसाब की मांग के बाद विवाद बढ़ा और चाकूबाजी तक पहुंचा। 👉 एफआईआर दर्ज: श्रेयस झंवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें अवनेंद्र जोशी, किशोर, विष्णु झंवर और विजय के खिलाफ चाकू से हमले की रिपोर्ट की गई है। 👉 उत्तम झंवर का नाम नहीं: पुलिस ने उत्तम झंवर का नाम इस मामले में नहीं डाला, जबकि अन्य चार आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। 👉 चाकू से हमला: एफआईआर के मुताबिक, श्रेयस पर ऑफिस में चाकू से हमला किया गया और धमकी दी गई कि अगर फिर पैसे मांगे तो जान से मार दिया जाएगा। |
श्रेयस ने यह लिखवाया एफआईआर में
फरियादी श्रेयस झंवर ने पुलिस को बताया कि वह कंसट्रक्शन का काम करता हूं. 23 जुलाई को बकाया हिसाब करने के लिए उत्तम झंवर के 16/2 न्यू पलासिया मोर्या हाउस एंड विजय कंपनी इंदौर पर गया। आफिस पहुंचा तो वहां अवनेंद्र जोशी, किशोर, विष्णु झंवर और विजय से बकाया हिसाब करने लगा, तब उन्होंने उत्तम झंवर से बात की और फिर उनके कहे अनुसार गालियां दी। जब मना किया तो उन्होंने मुझे जमकर मारा और चाकू से हमला किया जिससे दाए हाथ में चोट लगी। साथ ही धमकाया कि फिर रुपए मांगने आफिस आया तो जान से मार देंगे। बताया जा रहा है विष्णु और दूसरे लोगों ने हाथ पकड़े और ड्राइवर ने चाकू लाकर मार दिया।
ये भी पढ़ें…
इंदौर निगम कर्मचारियों के धमकाने से उद्योगपति नाराज, निगमायुक्त ने किया सस्पेंड, जांच बैठाई
उत्तम, श्रेयस के बड़े पापा
उत्तम, श्रेयस के बडे पापा (ताऊ) लगते हैं। वहीं सीए विष्णु झंवर भी रिश्ते में ताऊ है। झंवर परिवार का आपसी लेन-देन का विवाद इतना बड़ गया कि इसमें चाकूबाजी हो गई और रिश्तेदारों पर ही केस दर्ज हो गया।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩