रायसेन, 06 अगस्त 2025 – हितग्राहियों को जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं का लाभ समय पर और सुगमता से मिले- प्रभारी मंत्री पंवार भोजपुर विधानसभा में चल रहे विकास कार्यो तथा योजनाओं की प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा

रायसेन, 06 अगस्त 2025
प्रदीप धाकड़ मो. 9425654291

 

रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज स्थित आजीविका भवन में मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार की अध्यक्षता में विकास और निर्माण कार्य तथा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रभारी मंत्री पंवार द्वारा भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कार्य समय पर पूर्ण कराए जाएं। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रत्येक स्तर पर मॉनीटरिंग की जाए जिससे कि प्रत्येक पात्र और जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।

बैठक में भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा ने भी क्षेत्र में चल रहे विकास और निर्माण कार्यो तथा योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा भोजपुर विधानसभा सहित जिले में चल रहे विकास कार्यो और योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डे, डीएफओ हेमंत रायकवार सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी और अनुभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अत्याधुनिक रेल कोच फैक्ट्री के शिलान्यास कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

जिले के प्रभारी मंत्री पंवार तथा भोजपुर विधायक पटवा द्वारा आगामी 10 अगस्त को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित अत्याधुनिक रेल कोच फैक्ट्री के शिलान्यास कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगामी 10 अगस्त को 1800 करोड़ रूपए के निवेश से प्रारंभ होने वाली रेल कोच निर्माण इकाई का शिलान्यास करेंगे। इस इकाई के फलस्वरूप लगभग 1575 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा।

  • Related Posts

    बरेली में गणेशोत्सव की धूम, भक्तिभाव से गूंज रहे गणपति बाप्पा मोरया के जयकारे

    भक्ति भाव से भक्त कर रहे मंगल के दाता की उपासना सिटी बीट न्यूज मो. 9425654291 बरेली रायसेन। रायसेन जिले के बरेली नगर में इन दिनों श्रीगणेश उत्सव की भव्यता…

    Read more

    एसआई भर्ती 2021 : चयनितों की नौकरी को लेकर बड़ा सवाल, जानें क्या होगा उनका भविष्य

    राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 को रद्द कर दिया गया है। इससे वे सभी कर्मचारी परेशान हो गए हैं जो दूसरी सरकारी नौकरी छोड़कर एसआई के पद पर आए थे।…

    Read more

    You cannot copy content of this page