
टॉकीज चौराहे पर भारत माता की हुई आरती हाथ उठाकर अखंड भारत बनाने का संकल्प
मुख्य अतिथि प्रांत सह सद्भाव प्रमुख निमेष जी सेठ का हुआ बौद्विक उद्बोधन
मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल भी हुए शामिल
प्रदीप धाकड़
9425654291
बरेली (रायसेन)।
बारिश के बीच बरेली नगर में अखंड भारत संकल्प दिवस पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। बड़ा बाजार स्थित टॉकीज चौराह पर सकल हिन्दु समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,बजरंग दल और समाजजन मौजूद रहे। बारिश से भीगते हुए भी नागरिकों का उत्साह कम नहीं हुआ। खुले असमान के नीचे भारत माता की भव्य आरती और प्रभावी बौद्धिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत सह सद्भाव प्रमुख निमेष जी सेठ भोपाल ने अखंड भारत के इतिहास व विभाजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1876 से अफगानिस्तान,नेपाल,भूटान,तिब्बत, श्रीलंका,म्यांमार,पाकिस्तान —बांगलादेश,कश्मीर और अक्साई चीन भारत से अलग हुए। अब समय है कि हम अखंड भारत के निर्माण का संकल्प लें।
इस अवसर पर उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और मध्यप्रदेश शासन में मंत्री — राजर्षि नरेंद्र शिवाजी पटेल भी मौजूद रहे। उन्होंने उपस्थित नागरिकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भारी बारिश में इतनी बड़ी संख्या में नागरिको का एकत्र होना भारत माता के प्रति अटूट श्रद्धा और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। निश्चित रूप से भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाने का संकल्प मजबूत हैं। मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा कि मैं सभी से आहृवान करता हूॅं कि इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें।
करीब दो घंटे तक चले इस आयोजन में नागरिको ने अनुशासन और श्रद्धा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने सामूहिक रूप से हाथ उठाकर अखंड भारत बनाने का संकल्प लिया।