बिजली कंपनी ने कहा : स्‍मार्ट मीटर पूरी तरह पारदर्शी और सटीक, असंतुष्‍ट हैं तो चेक मीटर लगवाएं

रायसेन में लगाए 70 स्मार्ट मीटर

प्रदीप धाकड़/ कमल याज्ञवल्क्य
बरेली, रायसेन

मध्‍य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी द्वारा पूरे कंपनी कार्यक्षेत्र में अब तक 3 लाख 52 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर स्‍थापित कर दिये गये हैं। स्‍मार्ट मीटर की स्‍थापना के दौरान कंपनी द्वारा पुराने मीटरों को बदला जा रहा है और उपभोक्‍ता परिसरों में नये स्‍मार्ट मीटर स्‍थापित किये जा रहे हैं। इस दौरान जो उपभोक्‍ता असंतुष्‍ट हैं उनके परिसरों में चेक मीटर भी स्‍थापित किए जा रहे हैं, ताकि दोनों मीटरों की खपत का मिलान किया जा सके। बिजली कंपनी ने कहा है कि अभी तक कंपनी कार्यक्षेत्र के अलग-अलग स्‍थानों पर कुल 7 हजार 39 चेक मीटर स्‍थापित किए जा चुके हैं। हालाकि जहां-जहां भी चेक मीटर लगाए गए हैं, वहां पर रीडिंग में कोई अंतर नहीं पाया गया है। सभी उपभोक्‍ता स्‍मार्ट मीटर की रीडिंग से संतुष्‍ट हैं।

मध्‍य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने बताया कि उपभोक्‍ताओं की मांग पर अभी तक भोपाल शहर में 3219, भोपाल ग्रामीण में 14, बैतूल में 22, नर्मदापुरम में 112, रायसेन में 70, राजगढ़ में 01, सीहोर में 1048, विदिशा में 857, अशोक नगर में 17, भिण्‍ड में 26, ग्‍वालियर शहर में 561, दतिया में 31, गुना में 844, ग्‍वालियर ग्रामीण में 96, हरदा में 43, मुरैना में 50, श्‍योपुर में 22 और शिवपुरी में 6 चेक मीटर लगाए गए हैं। अभी तक स्‍मार्ट मीटर तथा चेक मीटर की रीडिंग में शत- प्रतिशत समानता पाई गई है।

शिकायत है तो यह करें उपभोक्ता…

कंपनी ने कहा है कि स्मार्ट मीटर में बगैर किसी मानवीय हस्तक्षेप के स्वचलित तरीके से बिजली की खपत दर्ज होती है, जिसकी जानकारी उपभोक्ता किसी भी समय मोबाइल पर उपाय (UPay) एप के माध्‍यम से प्राप्त कर सकते है। उपभोक्ताओं के परिसर पर मीटर लगाने के पहले बिजली वितरण कंपनी द्वारा 100 प्रतिशत स्मार्ट मीटरों की एन.ए.बी.एल लैब में टेस्टिंग करवाई जा रही है। बिजली कंपनी ने कहा है कि जहाँ भी चेक मीटर लगाये गये हैं, वहाँ उपभोक्ताओं द्वारा स्मार्ट मीटर और चेक मीटर की रीडिंग में अंतर की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जिन उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की रीडिंग से शिकायत है वो स्मार्ट मीटर के साथ चेक मीटर लगवा सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें अपने जोन अथवा वितरण केन्‍द्र में आवेदन करना होगा।

  • Related Posts

    कार्बाइड गन एवं सुतली बम से घायलों का शासन – प्रशासन ने अस्पताल में जाना हाल

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क (भोपाल)। शुक्रवार को मध्यप्रदेश शासन तथा जिला प्रशासन के निर्देशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व(एमपी नगर), तहसीलदार एवम नायब तहसीलदार(एमपी नगर), सीएसपी श्री कश्यप के…

    Read more

    जिले में अवैध संशोधित पटाखे (कार्बाइड गन) पर प्रतिबंध

    आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर होगी कार्रवाई सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)। नागरिकों की सुरक्षा, शांति एवं पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी…

    Read more

    You cannot copy content of this page