
मंत्री — राजर्षि नरेन्द्र शिवाजी पटेल भी होंगे शामिल
प्रदीप धाकड़
मो. 9425654291
बरेली (रायसेन)।
श्री राधा रानी कीर्तन मंडल बरेली की बैठक हनुमानगढ़ी मंदिर पर संपन्न हुई। जिसमें तय किया गया कि राधा अष्टमी 31 अगस्त रविवार को भव्य रूप से मनाया जएगा। श्री राधा रानी कीर्तन मंडल बरेली के पं. विपिन व्यास ने बताया कि श्रीराधा अष्टमी पर रविवार को मध्य प्रदेश शासन के मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के मुख्य आतिथ्य एंव गिरीश पालीवाल (बंटी भैया), संचालक दुग्ध संघ,वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद नाथ विदुआ, नगर परिषद बरेली के अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी, नगर परिषद उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत के विशेष आतिथ्य में भजन कार्यक्रम रात्रि 09 बजे से श्रीजी मंदिर में शुरू होगा। मंत्री श्री पटेल के स्वागत की तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम में बालाघाट की सुप्रसिद्ध भजन गायिका नेहा विश्वकर्मा, श्री प्रार्थना मानस मंडल भोपाल के गायक सचिन मिश्रा एंव अन्य कलाकारों द्वारा भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी जाएगी। विपिन व्यास संचालक श्री राधा रानी कीर्तन मंडल श्री हनुमानगड़ी धाम बरेली ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नगर की सभी संस्थाओं एवं नगरिकों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने सभी से इस धार्मिक कार्यक्रम में सहभागिता का आग्रह किया।