
श्रीखेरापति माता मंदिर ग्रुप बरेली की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । बैठक में तय हुआ कि 18 सितंबर 2025 को धार्मिक यात्रा बरेली से मातारानी के पवित्र सलकनपुर धाम के लिए प्रस्थान करेगी, जिसमें ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा सर्व सहमति से नवीन समिति का गठन हुआ। समिति में अध्यक्ष पद पर श्याम कोली , उपाध्यक्ष प्रदीप साहू, कनिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र राय, कोषाध्यक्ष आशीष साहू , सचिव अंशुल सोनी,सह सचिव शुभम राजपूत तथा मीडिया प्रभारी राजकुमार साहू बनाए गए। सभी सदस्यों द्वारा नव निर्वाचित समिति के पदाधिकारियों का पुष्प हार से स्वागत किया गया तथा मिठाई खिलाकर बधाई दी। जिसमें समिति की ओर से मनीष मदरवंशी, वीरेंद्र राय , मनोज साहू, यतीश चौबे , बालमुकुंद राय , संतोष मेहरा , सुरेन्द्र कुमार भावसार , सुरेन्द्र राजपूत , राजेश मांझी, पप्पू राजपूत , अनिल सिलावट, नरेंद्र मांझी हल्के भाई , विनोद मांझी,और सभी सदस्यों ने बधाई दी ।