प्रतिष्ठित पुलिस महानिदेशक पदक से सम्मानित होगें बरेली थाना के पूर्व प्रभारी विजय त्रिपाठी वर्तमान थाना प्रभारी कपिल गुप्ता सहित प्रधान आरक्षक — आरक्षक

यह था मामला: अपहृत मासूम को पुलिस ने 10 घंटे में कराया था आरोपियों से मुक्त

प्रदीप धाकड़ / कमल याज्ञवल्क्य
बरेली ( रायसेन )।

पुलिस विभाग में गंभीर और सनसनीखेज अपहरण के मामले के निराकरण के लिए रायसेन जिले के 10 पुलिसकर्मी प्रतिष्ठित पुलिस महानिदेशक पदक से सम्मानित होगें। यह सम्मान मप्र पुलिस का प्रतिष्ठित सम्मान है, जो अपराधों में शत-प्रतिशत विवेचना कर ईमानदारी और निष्ठा से पूर्ण करने पर प्रदान किया जाता है। पुलिस महानिदेशक (डीजी) भोपाल कैलाश मकवाना द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल डिस्क प्रदान किया जाएगा। गंभीर और सनसनीखेज मामलों के निराकरण के लिए दिया जाता है। यह सम्मान किसी व्यक्ति की ​आधिकारिक तौर पर दिया जाता है। यह किसी अधिकारी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो या असाधारण योगदान को मान्यता देने के लिए दिया जाता है।

बरेली थाना के पूर्व थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी एवं वर्तमान थाना प्रभारी कपिल गुप्ता सहित प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक भी होगें सम्मानित

उल्लेखनीय है कि 10 दिसंबर की रात नाबालिग बालक का बरेली में ट्यूशन आते समय अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। बदमाशों ने पीड़ित के पिता को फोन कर 10 लाख रुपए की फिरोती मांगी और जान से मारने की धमकी दी थी। बरेली थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी एवं बाड़ी थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी जो इस समय बरेली पुलिस थाने के प्रभारी हैं प्रभारी कपिल गुप्ता ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित की। पुलिस ने अपनी पहचान छुपा कर आरोपियों की पैसों के डिमांड पर डमी बैंक बनाकर घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर बालक को सकुशल 10 घंटे के अंदर बरामद कर लिया था।

बरेली थाना के यह होगें सम्मानित उस समय यह टीम थी

रायसेन जिले के बरेली थाना के प्रभारी कपिल गुप्ता, एएसआई रमेश खण्डाग्रे, प्रधान आरक्षक श्याम राजपूत,प्रधान अरक्षक चालक संजय यादव एवं आरक्षक मुकेश यादव को इस प्रतिष्ठित पदक से सम्मानित किया जायगा। इसके अलावा अन्य स्थानों के पुलिस अधिकारियों में औबेदुल्लागंज एसडीओपी शीला सुराणा, बाड़ी एसडीओपी अदिति बी सक्सेना,थाना प्रभारी सतलापुर विजय त्रिपाठी,सहायक उप निरीक्षक साइबर सेल सुरेंद्र सिंह, रोहित यादव एवं देवेन्द्र शामिल हैं। रायसेन पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे, एसडीओपी बरेली कुंवर सिंह मुकाती एवं विभाग के ​बरिष्ठ अधिकारियों सहित नागरिकों ने पूरी टीम को बधाई दी है।

  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली   डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के एम.पी. बोर्ड शाखा में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के…

    Read more

    You cannot copy content of this page