
सिटी बीट न्यूज
शनिवार को थाना परिसर में गणेशोत्सव समितियों की बैठक आयोजित की गई।बरेली थाना प्रभारी कपिल गुप्ता ने समितियों के पदाधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि झांकियो पर लाईटिंग की व्यवस्था सुरक्षित तरीके से रखें। उन्होने कहा कि गणेशोत्सव पंडालों मे समिति के दो सदस्य अनिवार्य रूप से रात्रि में रूकें। डीजे शासन के नियम अनुसार 10 बजे तक बजाएं। अनंत चर्तुदशी पर मूर्ति विर्सजन सूर्यास्त से पहले करें। रात्रि में मूर्ति विसर्जन से बचें अन्यथा दूसरे दिन मूर्ति विर्सजन किया जाए।