सिटी बीट न्यूज नेटवर्क
बरेली ( रायसेन )।

केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुक्रवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से रायसेन सहित विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल जिलों में खाद की उपलब्धता तथा वितरण व्यवस्था की जानकारी लेते हुए समीक्षा की गई। कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित वीसी कक्ष में कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर्स तथा अधिकारियों से कहा कि जिले में खाद वितरण व्यवस्था सुचारू रहे और वितरण केन्द्रों पर किसानों के लिए पेयजल, छायादार बैठक व्यवस्था आदि इंतजाम हों। केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर्स तथा अधिकारियों से कहा कि डीएपी के विकल्प उपलब्ध हैं, इनका समुचित प्रचार-प्रसार किया जाए तथा किसानों को इनका उपयोग करने की समझाईश दें। इसके साथ ही उन्होंने कलेक्टर्स से कहा कि जिलों में कहीं भी खाद की कालाबाजारी ना हो, यह सुनिश्चित कराएं। वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने कृषि विभाग, सहकारिता तथा जिला विपणन अधिकारी को खाद का सुचारू वितरण सुनिश्चित कराने हेतु दिशा-निर्देश दिए। वीसी कक्ष में अपर कलेक्टर मनोज कुमार उपाध्याय तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।










